Honda Hornet 2.0 Vs Bajaj Pulsar NS 200: होंडा की नई बाइक को करें बुक या बजाज की पुरानी प्लसर पर ही रखें विश्वास, जानें अपने सभी सवालों के जवाब
बता दें इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में Bajaj Pulsar NS अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक है वहीं यह सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Hornet 2.0 Vs Bajaj Pulsar NS 200: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 200सीसी सेगमेंट में एंट्री करते हुए Hornet 2.0 को लॉन्च कर दिया है। दमदार इंजन और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस यह बाइक अपने सेगमेंट में हिट साबित हो सकती है। हालांकि मुकाबला थोड़ा कड़ा है, क्योंकि इसमें पहले से ही Bajaj Pulsar 200 NS मौजूद हैं। जो खासी लोकप्रिय है। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि कैसे होंडा की यह बाइक बजाज प्लसर पर भारी पड़ सकती है।
परफॉर्मेंस: Honda Hornet 2.0 में 184cc का HET PGM-FI एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर अधिकतम 17.26Ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। वहीं Bajaj Pulsar 200NS में 199.5cc का इंजन मिलता है, जो 9750rpm पर 24.5PS की पावर और 8000 rpm पर 18.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
बता दें, इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में Pulsar NS अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक है, वहीं यह इकलौती बाइक है, जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
स्टाइलिंग और फीचर्स : बजाज पल्सर NS200 का डिजाइन का काफी पुराना है, हालांकि इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैम्प और एलईडी टेललाइट्स के साथ इल्युमिलेटिड स्विचगियर मिलता है। वहीं होंडा हॉर्नेट 2.0 बेहद ही आकर्षक लुक से लैस मोटरसाइकिल है। इसमें सभी लाइट्स एलईडी हैं, और गियर पोजिशन इंडिकेटर, बैटरी वाल्टमीटर, सर्विस का संकेत, हैजार्ड स्विच मिलता है।
कीमत: कीमत की बात करें तो प्रीमियम स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक Honda Hornet 2.0 ही है। इस बाइक की कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो पुराने हॉर्नेट की तुलना में काफी अधिक है। वहीं सेगमेंट की दूसरी बाइक Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1.29 लाख (एक्स-शोरूम) है। बता दें, दोनों बाइक्स की कीमत में महज 2,000 रुपये का मामूली अंतर देखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।