Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक नेकेड मोटरसाइकिल WN7, सिंगल चार्ज में 130 km की रेंज, जानें और क्या है खास

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:48 PM (IST)

    होंडा की पहली इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक Honda WN7 को ग्लोबल बाजार में पेश हुई। यह सिंगल चार्ज पर 130 किमी से ज्यादा की रेंज देती है और 30 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। होंडा का कहना है कि WN7 का प्रदर्शन 600cc के पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल के बराबर है। इसमें 5-इंच की TFT स्क्रीन नेविगेशन कॉल और नोटिफिकेशन के सपोर्ट के साथ आती है।

    Hero Image
    होंडा ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक Honda WN7

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक Honda WN7 को ग्लोबल बाजार में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश कर लिया है। WN7 को होंडा की पहली फिक्स्ड-बैटरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है। कंपनी इसे यूरोप में पेश किया है। आइए जानते हैं कि होंडा WN7 को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda WN7 की विशेषताएं

    Honda WN7

    • रेंज और चार्जिंग: यह सिंगल चार्ज पर 130 किमी से ज्यादा की रेंज देगी। इसमें फिक्स्ड लिथियम-आयन बैटरी CCS2 रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे केवल 30 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। होम चार्जिंग से यह 3 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।
    • परफॉर्मेंस: Honda मोटरसाइकिल का कहना है कि WN7 का प्रदर्शन पावर आउटपुट के मामले में 600cc के पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल के बराबर है, और यह टॉर्क के मामले में 1000cc की ICE मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है, जो पावरफुल एक्सेलरेशन और राइडिंग का रोमांच सुनिश्चित करता है।

    Honda WN7

    • डिजाइन और टेक्नोलॉजी: इसमें एक स्लिम, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ लेकर आया गया है। इसमें राइडर्स को होंडा रोडसिंक के जरिए से कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है, जो नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन के सपोर्ट के साथ आता है।

    WN7 के नाम का मतलब

    • WN7 नाम इसके डेवलपमेंट लोकाचार को दर्शाता है। इसमें दिए गए W का मतलब है Be the Wind, N का मतलब है Naked और इसमें दिया गया 7 आउटपुट क्लास को दिखाता है।
    • WN7 के साथ, होंडा ने इलेक्ट्रिक फन सेगमेंट में अपना पहला कदम रखा है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि उसके विद्युतीकरण रोडमैप में शहरी यात्रियों से लेकर प्रदर्शन मोटरसाइकिलों तक, मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला भी शामिल होगी।