Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda लाई दुनिया की पहली एयरबैग वाली बाइक, कीमत इतनी की आ जाएगी 4 Hyundai Creta

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 13 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    Honda Goldwing 2024 होंडा कंपनी ने दुनिया की पहली एयरबैग वाली बाइक का इंतजार खत्म कर दिया है। कंपनी ने अपनी होंडा गोल्डविंग (Honda Goldwing) में एयरबैग का फीचर दिया है जो एक्सीडेंट के वक्त किसी कार के एयरबैग की तरह खुल जाते हैं। इसमें एंड्रॉइड और एपल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

    Hero Image
    Honda Goldwing 2024 में TFT डिस्प्ले दिया गया है

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चार पहिया गाड़ियां चलाने वालों के लिए जितनी सेफ्टी उनके लिए अहम है उतनी ही बाइक चलाने वालों के लिए भी होती है। वहीं, कारों के मुकाबले मोटरसाइकलों में सेफ्टी की ज्यादा जरूरत होती है। जिसे देखते हुए होंडा एक ऐसी बाइक लेकर आई है, जो कार की तरह की एयरबैग का फीचर देती है। इस बाइक का नाम Honda Goldwing 2024 है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में एयरबैग के अलावा और क्या खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक

    Honda Goldwing में 1833cc, लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन लगाया गया है। इस इंजन से मैक्सिमम 93kW/5500rpm का पावर और मैक्सिमम 170Nm/4500rpm का टॉर्क जनरेट होता है। होंडा ने अपनी इस बाइक में 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। ये बाइक 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है। जिसकी वजह से आप इसे किसी भी तरह के रास्ते पर चलाते हैं तो भी शानदार पिकअप देती है।

    यह भी पढ़ें- BMW R 1300 GS भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए 20.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में क्या मिलेगा

    Honda Goldwing के फीचर्स

    होंडा गोल्डविंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें लेक्ट्रिक विंडशील्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गोल्डविंग टूर में फुल-LED लाइटिंग सिस्टम मिलता है। बाइक में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इसमें 4 स्पीकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक एयरबैग और 2 USB टाइप-C पोर्ट मिलते हैं।

    इसका फ्यूल टैंक सीट के नीचे दिया गया है। इसमें 3 अलग-अलग स्टोरेज बॉक्स, पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट दिया गया है। इसमें जो एयरबैग दिया गया है वो टक्कर के वक्त खुल जाएगा। ऐसे में राइडर बाइक से हटकर सामने किसी से भी टकराने से बच जाएगा।

    इतनी है कीमत

    Honda Goldwing की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 44.51 लाख रुपये है। यह बाइक टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 38.83 लाख रुपए है। इतना ही नहीं इतनी कीमत में चार Hyundai Creta आ जाएगी। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- बाइक और कार से क्यों निकलता है सफेद धुआं? जानें पीछे की वजह