Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च होगी Honda की पहली इलेक्ट्रिक SUV, टाइमलाइन हुई कन्फर्म

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    होंडा कार्स इंडिया अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह एसयूवी मौजूदा पेट्रोल मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी बल्कि इसे भारत के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी चार मीटर से अधिक लंबी होगी और मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में आएगी। होंडा ने 2030 तक भारत में पाँच नई एसयूवी लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    होंडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द होगी भारत में लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Honda Cars India ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि भारत के लिए उनकी पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी। यह SUV किसी मौजूदा पेट्रोल मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, बल्कि पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया प्रोडक्ट होगा, जिसे खासतौर पर भारत के लिए डेवलप किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई इलेक्ट्रिक SUV, Elevate नहीं

    पहले कयास लगाए जा रहे थे कि Honda अपनी Elevate SUV को इलेक्ट्रिक बना सकती है। लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई EV एक क्लीन-शीट डिज़ाइन होगी। इसकी लंबाई चार मीटर से ज्यादा होगी और यह मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में उतरेगी। यह वही सेगमेंट है जहां साल-दर-साल 30% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की जा रही है। फिलहाल हर महीने इस सेगमेंट में औसतन 70,000 यूनिट्स बिक रही हैं।

    Honda की SUV प्लानिंग

    Honda ने 2030 तक भारत में पांच नई SUVs लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल दो सेडान और एक Elevate SUV है। SUV मार्केट में कम मौजूदगी के चलते Honda को इस कदम की बेहद ज़रूरत भी है, क्योंकि भारत में पैसेंजर कार बिक्री में SUVs का हिस्सा अब आधे से ज्यादा हो चुका है।

    EVs के साथ हाइब्रिड और CNG पर भी फोकस

    • Honda ने साफ किया है कि वह पावरट्रेन को लेकर फ्लेक्सिबल रहेगी। पेट्रोल और CNG मॉडल चलते रहेंगे। हाइब्रिड वेरिएंट्स उन इलाकों में काम आएंगे जहां चार्जिंग नेटवर्क अभी कमजोर है। वहीं, फुल EVs उन शहरों को टारगेट करेंगी जहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है।
    • यह स्ट्रेटेजी Honda की ग्लोबल पॉलिसी से भी मेल खाती है, जहां कंपनी हाइब्रिड पर लगातार फोकस रख रही है, जबकि नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी डेवलप हो रहे हैं। भारत, जापान और अमेरिका के साथ Honda का टॉप-3 प्रायोरिटी मार्केट है।

    सही टाइमिंग पर लॉन्च

    Honda का यह कदम हाल ही में आए GST रिफॉर्म्स के बाद आया है। छोटे कारों पर टैक्स कम किया गया है और बड़ी गाड़ियों पर कंपन्सेशन सेस हटा दिया गया है। इनकम टैक्स में बदलाव और स्टेबल लोन रेट्स भी कार मार्केट में डिमांड बढ़ाने वाले फैक्टर माने जा रहे हैं। Honda पहले ही भारत में डीज़ल इंजन बंद कर चुकी है और City मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जोड़ चुकी है। अब यह इलेक्ट्रिक SUV इस ट्रांज़िशन का अगला कदम होगी।