Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Dio BS6 में है क्या कुछ खास, यहां जानें

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 10:09 AM (IST)

    यहां हम आपको Honda Dio BS6 के बारे में बता रहे हैं कि इस स्कूटर मे क्या कुछ खास दिया गया है। (फोटो साभार Honda)

    Honda Dio BS6 में है क्या कुछ खास, यहां जानें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने काम बंद कर दिया था। वहीं अब नियमों में कुछ छूट मिलने के बाद Honda ने कई जगहों पर अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में संचालन शुरू किया है और अपने डीलरशिप और वर्कशॉप को भी शुरू किया है। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने हाल ही में अपनी BS6 स्कूटर Honda Dio की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कीमत की बात की जाए तो 2020 Honda Dio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60,542 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda Dio BS6 में 109.19cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 7.68 hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टॉप स्पीड की बात करें तो Dio BS6 स्कूटर 83 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है।

    डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात करें तो Honda Dio BS6 की लंबाई 1781 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1133 mm, व्हीबलेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 158 mm, वजन 104 किलो, सीट की ऊंचाई 765 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है।

    ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda Dio BS6 के फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड दिया गया है।

    फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो 2020 Honda Dio में LED हैडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर टाइम फ्यलू इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एंप्टी रीडआउट्स, इको इंडीकेटर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में थ्री-स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Honda Dio BS6 के स्टैंडर्ड मॉडल में 4 कलर ऑप्शन हैं और इसके डीलक्स वर्जन में 3 मैटेकिल कलर ऑप्शन दिए गए हैं।