Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस देश में 23 नवंबर को लॉन्च होगी Honda Civic की न्यू जनरेशन कार, जानें खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 04:44 PM (IST)

    Honda अपनी न्यू जनरेशन कार Honda Civic को फिलीपींस के बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 23 नवंबर को अपनी11वीं जनरेशन की Civic कार को लॉन्च करेगी। आइये आपको बताते हैं क्या है खासियत

    Hero Image
    23 नवंबर को लॉन्च होगी Honda Civic की न्यू जनरेशन कार।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी न्यू जनरेशन कार Honda Civic को फिलीपींस के बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। होंडा कार्स फिलीपींस (एचसीपी) 23 नवंबर को 11वीं जनरेशन की Civic लॉन्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई पीढ़ी की होंडा सिविक को 3 वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें Civic S Turbo CVT, V Turbo CVT और RS Turbo CVT शामिल हैं।

    होंडा फिलीपींस ने अभी तक "अधिक शक्तिशाली वीटीईसी टर्बो इंजन" के बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं थाईलैंड के बाजार बेचे जाने वाले न्यू जनरेशन कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन मिलता है, जो 176hp की अधिकतम पॉवर के साथ 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

    इस सिविक में होंडा सेंसिंग सूट की सुविधा होगी जिसमें टक्कर शमन ब्रेकिंग, लेन-प्रस्थान चेतावनी के साथ सड़क प्रस्थान शमन, लेन-कीप सहायता, ऑटो हाई बीम, लीड कार प्रस्थान अधिसूचना, और कम गति के साथ अनुकूली क्रूज नियंत्रण शामिल है।

    फीचर्स:

    फीचर्स की बात करें तो, Honda अपनी न्यू जनरेशन कार Honda Civic को सेंसर से लैस होने की उम्मीद, जो दुर्घटना होने के पहले चेतावनी देता है, लेन-डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्टेंस, ऑटो हाई बीम जैसी तमाम आधुनिक सुविधा मिल सकती है।

    क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार रेटिंग

    आपको बता दें, ASEAN NCAP ने हाल ही में New-Gen Honda की क्रैश टेस्ट की। जहां क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की थी। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट किया गया मॉडल थाईलैंड में बेचा गया EL+ वेरिएंट था, हालांकि रेटिंग अन्य देशों जैसे सिंगापुर और इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले सभी वेरिएंट के लिए लागू होगी।

    NCAP द्वारा जारी किए गए अंक में New-Gen Honda को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.28 अंक मिले हैं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 51 में से 46.72 अंक मिले हैं। वहीं अगर कुल अंक की बात की जाए, तो न्यू जनरेशन ने 83.47 अंक हासिल किए हैं। इस प्रकार 5-स्टार रेटिंग की गारंटी है।

    गौरतलब है कि होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India-HCIL) ने भारत में पिछले साल Civic और CR-V का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।