Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City का नया लुक आया सामने, इन दमदार फीचर्स से होगी लैस

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 26 Nov 2019 09:45 AM (IST)

    जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda ने थाईलैंड में अपनी लोकप्रिय सेडान Honda City का पांचवा जनरेशन मॉडल पेश किया है।

    Honda City का नया लुक आया सामने, इन दमदार फीचर्स से होगी लैस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda ने अपनी लोकप्रिय सेडान Honda City का पांचवां जनरेशन मॉडल थाईलैंड में पेश किया है। नई होंडा सिटी इंटीरियर और एक्सटीरियर के मामले में पहले के मुकाबले बिल्कुल नई होकर आ रही है और उम्मीद की जा रही है कि इसे 2020 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन

    नई होंडा सिटी पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी लग रही है और इसका डिजाइन 2019 होंडा सिविक की तर्ज पर किया हुआ लग रहा है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और नए डिजाइन वाले 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे बोल्ड लुक देते हैं।

    इंटीरियर और फीचर्स

    नई जनरेशन की होंडा सिटी का केबिन पहले के मुकाबले बड़ा है और इसमें लग्जरी लुक भी ज्यादा बढ़ाया गया है। ब्लैक इंटीरियर को टू-टोन (आईवोरी/ब्लैक) लैदर सीट, पियानो ब्लैक कंसोल और डोर के हैंडल के अंदर क्रोम से स्टाइलिश किया गया है। मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनेशन के साथ एमआईडी, 8 इंच एडवांस टच डिस्प्ले, ऑडियो के साथ एप्पल कारप्ले और सिरी वॉयस कंट्रोल और ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम दिया गया है।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई होंडा सिटी में जी-फोर्स कंट्रोल बॉडी स्ट्रक्चर, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इंजन और पावर

    थाईलैंड में पेश की गई है नई होंडा सिटी में 1.0 लीटर का नया 3 सिलेंडर वाला वीटीईसी टर्बो इंजन दिया गया है जो 122 Ps और 173 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस नई सेडान में पैडल शिफ्ट ऑप्शन के साथ मोटर को CVT है। माना जा रहा है कि भारत में आने वाली नई होंडा सिटी में 1.0 लीटर VTEC टर्बो इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही इसमें BS6-कंप्लेंट 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन का ऑप्शन भी होगा।

    यह भी पढ़ें: देश की 2 सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber और Datsun GO+ में से कौन सी है बेस्ट

    यह भी पढ़ें:सबसे सस्ती कार Kwid में अब जल्द मिलेगा Bs6 इंजन, जानें क्या कुछ होगा नया