Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा CD 110 Dream DX और Hero HF डीलक्स में से कौन सी बाइक्स है पैसा वसूल, जानिये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2018 08:09 AM (IST)

    होंडा ने एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में अपनी नई CD 110 Dream DX को लॉन्च कर दिया है, बाइक में कुछ बदलाव किये गये हैं, इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो की HF ...और पढ़ें

    Hero Image
    होंडा CD 110 Dream DX और Hero HF डीलक्स में से कौन सी बाइक्स है पैसा वसूल, जानिये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। होंडा ने एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में अपनी नई CD 110 Dream DX को लॉन्च कर दिया है, बाइक में कुछ बदलाव किये गये हैं, इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो की HF डीलक्स से होगा, आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी बाइक है पैसा वसूल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो HF डीलक्स

    कीमत: 48,150 रुपये है

    यह हीरो की एक कम बजट वाली बाइक है, सिंपल लुक्स लेकिन बेहद आरामदायक बाइक के रूप में इसे जाना जाता है। दिल्ली में इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 48,150 रुपये है। इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है जो 8.36 Ps की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियर दिए गये हैं। बाइक में लगी i3S टेक्नॉलजी लगी है जिससे फ्यूल की बचत होती है HF डीलक्स की टॉप स्पीड 87kmph है और एक लीटर में यह बाइक 83 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। HF डीलक्स में ऑटो हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अलॉय वील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी इस बाइक पर पूरे 5 साल वारंटी से रही है और देश भर में हीरो के सर्विस सेंटर की कोई कमी नहीं है।

    • इंजन: 110 cc
    • पॉवर: 8.36 Ps
    • टॉर्क: 8.05 Nm
    • किक और सेल्फ स्टार्ट सुविधा
    • गियर: 4 स्पीड
    • ब्रेक: ड्रम ब्रेक्स
    • 9.5 लीटर फ्यूल टैंक
    • कर्ब वजन: 110 kg

    होंडा CD110 ड्रीम DX

    कीमत: 48641 रुपये (सेल्फ स्टार्ट)

    होंडा की CD110 एक सस्ती बाइक है जिसमे आपको सिंपल डिजाइन मिलता है। यह आराम दायक है इसलिए जल्दी से इसमें थकान नहीं होती। दिल्ली में इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 48,641 रुपये है। इंजन: पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा CD110 ड्रीम DX में 110cc का इंजन लगा है जो 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, यह इंजन 8.31bhp की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई होंडा CD 110 ड्रीम DX में Tubeless टायर्स, विस्कस एयरफ़िल्टर, मेंटेनेंस फ्री-बैट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक का वजन 109kg है। बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम यूनिट्स लगाई गई हैं। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक की टॉप स्पीड 86kmph है। इस बाइक पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

    • इंजन: 110cc
    • पॉवर: 8.31bhp
    • टॉर्क: 9.09nm
    • गियर: 4 स्पीड
    • किक और सेल्फ स्टार्ट सुविधा
    • ब्रेक: ड्रम ब्रेक्स
    • 8 लीटर फ्यूल टैंक
    • कर्ब वजन: 109 kg

    नतीजा: दोनों बाइक्स की कीमत लगभग बराबर है, इंजन भी समान पावर का है, और दोनों ही कंपनियां 5 साल की वारंटी दे रही है, लेकिन सर्विस सेंटर हीरो के ज्यादा हैं होंडा के मुकाबले जिसका कुछ फायदा हीरो को मिल रहा है,लेकिन होंडा की नई CD110 काफी नई और फ्रेश नजर आ रही है, साथ ही इसके फीचर्स भी हीरो HF के मुकाबले ज्यादा ऐसे में अब आपको ये देखना है कि आपके घर या ऑफिस के पास किस कंपनी का सर्विस सेंटर ज्यादा नजदीक है। ये दोनों ही बाइक्स अच्छी है, सिटी राइड के लिहाज से दोनों ही बाइक्स अच्छी हैं, लेकिन होंडा की CD110 ड्रीम DX एक कदम आगे है।