Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CD 110 Dream BSVI हुई लॉन्च, कीमत 62,729 रुपये से शुरू

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 09:05 PM (IST)

    भारतीय बाजार में Honda CD 110 Dream BSVI को लॉन्च कर दिया गया है यहां जानें इसमें क्या कुछ खास है। (फोटो साभार Honda)

    Honda CD 110 Dream BSVI हुई लॉन्च, कीमत 62,729 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India ने आज भारतीय बाजार में नई Honda CD 110 Dream BSVI को लॉन्च कर दिया है। नेक्स्ट जेनरेशन वाली Honda की सबसे किफायती मोटरसाइकिल में क्या कुछ खास दिया है और इसके फीचर्स कैसे हैं, यहां हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं। कीमत: कीमत की बात की जाए तो Honda CD 110 Dream BSVI की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 62,729 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CD 110 Dream BSVI को पेश करते हुए Honda Motorcycle & Scooter India के डायरेक्टर- सेल्स एंड मार्केटिंग Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि “कंपनी के शानदार CD ब्रांड ने लाखों ग्राहकों का दिल जाती है और ग्लोबली 1966 से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इस शानदार बाइक को नए रूप में CD 110 Dream BSVI की पेशकश के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन, आरामदायक और माइलेज प्रदान की जा रही है। इसके साथ खास लिमिटेड पीरियड 6 साल का वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। नई CD 110 Dream जून, 2020 से मार्केट में उपलब्ध होने लग जाएगी।”

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda CD 110 Dream BSVI में 110cc का PGM-FI HET (Honda Eco Technology) वाला (eSP) इंजन दिया गया है। अब यह इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा। नई CD 110 Dream BSVI काफी आरामदायक और शानदार है, इसमें कॉम्बी ब्रैक सिस्टम (CBS) दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबला 15mm ज्यादा लंबी सीट दी गई है। नए डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक में टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश ग्राफिक्स, आकर्षक बॉडी कलर मिरर दिए गए हैं। इस बाइक में क्रॉम मफ्लर कवर और 5 स्पोक सिल्वर एलॉय व्हील दिए गए हैं और लुक काफी शानदार है।

    कलर वेरिएंट: कलर वेरिएंट की बात की जाए तो CD 110 Dream BSVI दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला स्टैंडर्ड (ब्लैक के साथ रेड ग्राफिक्स, ब्लैरक के साथ ग्रे ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ ब्लू ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ कैबिन गोल्ड ग्राफिक्स) और दूसरा डीलक्स वेरिएंट (ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, इंपीरियल रेड मैटेलिक और एथलैटिक ब्लू मैटेलिक) में है। कंपनी इस बाइक के साथ (3 साल की स्डैंडर्ड वारंटी + 3 साल फ्री एक्सटेंड वारंटी) दे रही है।