Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि पर Honda City से लेकर Amaze तक खरीदने पर होगी मोटी बचत, कंपनी लेकर आई फेस्टिव ऑफर्स

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:59 AM (IST)

    नवरात्रि की शुरुआत के साथ ग्राहक 31 अक्टूबर 2021 तक सभी अधिकृत कंपनी डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस खास ऑफर में नकद छूट एक्सेसरीज लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल हैं।

    Hero Image
    कंपनी अपनी 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी पर 53,500 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है।

    नई दिल्ली, पीटीआई। Honda Cars India Festival Offers:  भारत में कल से त्यौहारों का आगाज नवरात्रि के साथ शुरू हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार यानी आज घोषणा की है, कि वह अपने पूरे मॉडल लाइन-अप पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर की पेशकश कर रही हैं। जिसका लाभ ग्राहक इस महीनें के अंत तक उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-से मॉडल को खरीदनें पर कितना होगा फायदा

    ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा, कि नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक सभी अधिकृत कंपनी डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस खास ऑफर में नकद छूट, एक्सेसरीज, लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल हैं। बता दें, कंपनी अपनी 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी पर 53,500 रुपये, चौथी पीढ़ी की सिटी पर 22,000 रुपये तक, अमेज़ पर 18,000 रुपये तक, डब्ल्यूआर-वी पर 40,100 रुपये तक और जैज़ पर 45,900 रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है।

     होंडा कार्स इंडिया के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग सेल्स डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि "त्यौहार हमें जश्न मनाने का एक कारण देते हैं और हमेशा हमारे जीवन में एक विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार और मौजूदा सेल्स मोमेंटम ने साबित कर दिया है कि मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड है।"

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने सितंबर में घरेलू बिक्री के आधार पर 33.66 की गिरावट दर्ज की है। एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 10,199 इकाइयां बेची थीं। वहीं सितंबर 2020 में 170 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 2,964 यूनिट रहा है। वर्तमान में होंडा की सिटी सेडान भारत में काफी लोकप्रिय है। जो भारत में अपनी पांचवी पीढ़ी पर है।

    comedy show banner
    comedy show banner