महंगी होने से पहले Honda Cars पर आया डिस्काउंट ऑफर, 76 हजार तक मिल रही छूट
Honda Cars Discounts in April 2025 अप्रैल 2025 के लिए होंडा ने अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा कर दी है। अप्रैल में कंपनी अपनी कारों पर 76100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में नकद छूट एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। कंपनी अपनी Honda Amaze Honda Elevate Honda City और Honda City Hybrid पर छूट दे रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Cars अप्रैल 2025 में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में नए-जेनरेशन Honda Amage पर कोई छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन इसके दूसरी-जेनरेशन होंडा अमेज पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके होंडा एलिवेट, होंडा सिटी और होंडा सिटी हाइब्रिड पर 76,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 में Honda Cars की किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Old Honda Amaze (2nd Gen)
पुराना होंडा अमेज पर 57,200 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह छूट इसके केवल बेस-स्पेक S वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके S और VX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.63 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच हैं। इसके VX वेरिएंट पर मार्च 2025 में छूट दी जा रही थी, लेकिन इस महीने इसपर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
Honda Elevate
इसके टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 76,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके SV, V और VX पर कुल 56,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अपेक्स एडिशन पर 56,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारत में Elevate को 11.91 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
Honda City
अप्रैल 2025 में होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर 76,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में होंडा सिटी को 12.28 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।
Honda City Hybrid
होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भारत में केवल ZX वेरिएंट में पेश की जाती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये है।
नोट: ऊपर बताई गई सभी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत पूरे भारत की है। कुछ कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। यह छूट वेरिएंट, रंग, शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकती है। सटीक जानकारी के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करें। ये सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2025 तक ही मान्य हैं। यदि आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।