Honda Nissan Partnership: एक साथ आ सकती है Honda और Nissan, Toyota के साथ इन कंपनियों की बढ़ जाएगी टेंशन
Honda Nissan Partnership जापानी कंपनियां ऑटोमोबाइक सेक्टर दुनिया में काफी सक्रिय है। दुनिया को ऐसा ऑटोमोबाइल बाजार नहीं है जहां पर जापानी ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों की बिक्री नहीं करती हों। अब एक बड़ी खबर आ रही है कि जापानी ऑटोमेकर Honda और Nissan आपस में विलय करने वाली है। जापानी फाइनेंशियल न्यूजपेपर निक्केई के मुताबिक यह दोनों एक हो सकती हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि ग्लोबल लेवल पर निसान अगले 14 या 15 महीनों में बंद हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया था कि कोई मजबूत निवेशक नहीं मिलता है तो निसान को अपने ऑपरेशन को चालू रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, होंडा और निसान दोनों कार कंपनियों का विलय हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों कंपनियां Tesla, BYD, Toyota और Vinfast जैसी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से मुकाबला करने के लिए ऐसा कर सकती हैं।
मित्सुबिशी मोटर्स भी मिलाएगा हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान और होंडा एक ही जगह पर काम करने के बारे में विचार कर रही हैं। यह दोनों कंपनियां जल्द ही इस समक्षौते पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। जापानी फाइनेंशियल न्यूजपेपर निक्केई के मुताबिक, इस विलय में होंडा और निसान के साथ मित्सुबिशी मोटर्स भी आ सकती है। दरअसल, मित्सुबिशी में निसान की बड़ी हिस्सेदारी भी है। जिसे देखते हुए इन तीनों कंपनियों के एक छत के नीचे आने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो यह तीनों मिलकर दुनिया का सबसे बड़े ऑटो ग्रुप में से एक बना देगी। हालांकि, निसान और होंडा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ये दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर काम करने के तरीकों की तलाश कर रही हैं।
होंडा और निसान क्यों आएंगी साथ?
- होंडा और निसान ने मार्च में घोषणा की थी कि वे दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने के लिए यह पार्टनरशिप कर सकती हैं। इसे बाद दोनों की तरफ से अगस्त में यह कहा गया कि वह बैटरी तकनीक पर एक-दूसरे का सहयोग करेंगी, लेकिन दोनों कंपनियां अपने इस संबंध का और भी ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि दोनों ने ही इस साल कई चुनौतियों का सामना किया है।
- इन दोनों ने कई गैर-चीनी वाहन निर्माताओं की तरह ही चीनी बाजार में काफी संघर्ष किया है, जो कारों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। हाल में चीनी ग्राहक विदेशी कंपनियों की तरफ आकर्षित हुए थे, लेकिन अब वह फिर से घरेलू कंपनियों की तरफ रुख कर रहे हैं। बाहरी कंपनियों के मुकाबले चीन की घरेलू कंपनियां अपने देश में बेहतर कीमत पर कारों को ऑफर करती हैं।
दोनों कंपनियों का क्या है हाल?
- हाल ही में रेनो ने निसान के साथ पार्टनरशिप में भारी कटौती की है, जिसकी वजह से जापानी ऑटोमेकर निसान काफी कमजोर हो गई है। इस बात का पता इससे ही चलता है कि निसान ने खुद ही कहा कि मार्च और सितंबर के बीच उनकी ऑपरेटिंग इनकम पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 90% कम हो गई।
- वर्तमान में होंडा निसान से करीब पांच गुना बड़ी कंपनी है, उसे भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने 2040 तक दुनिया के प्रमुख बाजारों में जीरो एमिशन व्हीकल बेचने की योजना की घोषणा की है, लेकिन यह बदलाव धीमी गति से हो रहा है। क्योंकि अपेक्षाकृत कम गैस की कीमतें, अपर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में ईवी की मांग में कमी देखने के लिए मिली है।
निसान ने दी ये प्रतिक्रिया
यह रिपोर्ट कि होंडा, निसान और एमएमसी एक व्यावसायिक एकीकरण पर विचार कर रहे हैं, हमारी कंपनी की किसी घोषणा पर आधारित नहीं है। जैसा कि इस वर्ष मार्च और अगस्त में घोषित किया गया था, निसान, होंडा और एमएमसी भविष्य में सहयोग के विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिसमें रिपोर्ट की सामग्री भी शामिल है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यदि कोई अपडेट होगा, तो हम सभी संबंधित पक्षों को उचित समय पर सूचित करेंगे।
देखना यह भी होगा कि रेनो का निसान के साथ चल रही पार्टनरशिप पर क्या असर पड़ेगा। होंडा और निसान का एक दूसरे साथ आना ग्लोबल लेवल के लिए हो रहा है, इसका भारतीय बाजार में इन दोनों कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा। अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ऑटोमोबाइल जगत की ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए जागरण डॉट कॉम पर नजर बनाए रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।