Move to Jagran APP

फरवरी महीने में Amaze बनी Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Honda Amaze फरवरी 2019 में कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 01:34 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2019 11:00 AM (IST)
फरवरी महीने में Amaze बनी Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
फरवरी महीने में Amaze बनी Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Amaze कंपनी के लिए लगातार लकी साबित हो रही है। Amaze फरवरी 2019 में Honda Cars India की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। जापान की दिग्गज कार निर्माता की फरवरी 2019 में 13,527 Amaze कारें बिकीं। कंपनी को फरवरी 2019 में 16 फीसद की साल-दर-साल मुनाफा हुआ है।

loksabha election banner

फरवरी 2018 से तुलना की जाए तो Amaze की बिक्री में 603 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फरवरी 2018 में Amaze की 933 यूनिट्स बाजार में बिकी थी। इस कार की बिक्री में सबसे बड़ी उछाल तब देखी गई, जब दूसरी-जेनरेशन वाली Amaze की मई 2018 में भारतीय बाजार में एंट्री हुई। इस कार को ग्राहकों का भरपूर साथ मिला, जहां जुलाई 2018 तक इस कार ने 10,000 बिक्री का आंकड़ा छू लिया।

सबसे लेटेस्ट कॉम्पैक्ट सिडान ने केवल आठ महीनों में ही 63,000 यूनिट्स की आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय बाजार में Honda Cars ने अपनी Honda Amaze को 2018 Auto Expo में लॉन्च किया था। Hondaने अपनी ब्रैंड न्यू Amaze को बड़े एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च किया था। इस कार में कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

Hyundai Elite i20 की बिक्री में आई 14% की गिरावट

वहीं, अगर Hyundai Elite i20 की बिक्री की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है। Hyundai Elite i20 की फरवरी 2019 में 11,547 कारें बिकी हैं। फरवरी 2018 से इसकी तुलना की जाए तो कार की बिक्री में 14 फीसद की गिरावट आई है।

Hyundai Elite i20 में हुआ बड़ा बदलाव, इन धासूं फीचर्स से हुई लैस

Hyundai Elite i20 की नए अवतार में भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है। इस हैचबैक में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। Elite i20 Era (बेस वेरियंट) में रियर पार्किंग सेंसर को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें AC के लिए ईको-कोटिंग तकनीक स्टैंडर्ड मिलेगी। वहीं, Magna Executive वेरिएंट का नाम बदल कर कंपनी ने Magna Plus कर दिया गया है। Magna Plus Magna वेरियंट अब मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। इससे पहले Magna Executive के पेट्रोल मॉडल में मैन्युअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता था।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.