Honda Amaze का एक वेरिएंट हुआ बंद, कई बेहतरीन फीचर्स से था लैस
Honda Amaze के तीसरे जनरेशन के लॉन्च होने के बाद दूसरी पीढ़ी के दो वेरिएंट S और VX की बिक्री जारी रखी गई थी। अब कंपनी ने इसके VX की बिक्री को बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसके S वेरिएंट की बिक्री को भी बंद कर दिया जाएगा। यह दोनों वेरिएंट कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई ऑटोमेकर अपनी किसी वाहन का नया जनरेशन लेकर आती है, तो पुराने जनरेशन को तब तक बेचती है जब तक उसके सभी स्टॉक खत्म नहीं हो जाते है। कुछ ऐसा ही Honda ने किया है। होंडा ने दिसंबर 2024 में तीसरी जनरेशन Honda Amaze को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने दूसरी जनरेशन के VX ट्रिम को भारतीय बाजार से हटा दिया है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आती थी और इसे क्यों बंद किया गया है।
क्यों हुई बंद?
3rd Gen Honda Amaze को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च होने के बाद भी कंपनी ने इसकी दूसरी जनरेशन की अमेज S और VX वैरिएंट्स की बिक्री को भारत में जारी रखा था। अब कंपनी ने तीसरी जनरेशन की अमेज की बढ़ती मांग को देखते हुए, होंडा धीरे-धीरे दूसरी जनरेशन के मॉडल को बंद करने की तरफ बढ़ रही है। इसकी शुरुआत कंपनी ने VX वैरिएंट को बंद करके कर दिया है। अब दूसरी जनरेशन अमेज की केवल S वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे भी आगे चलकर बंद किया जा सकता है।
S वैरिएंट की कीमत और फीचर्स
सेकेंड जनरेशन अमेज S के मैनुअल ट्रांसमिशन को 7.62 लाख रुपये और ऑटोमैटिक (CVT) को 8.52 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। अगर आप इसके प्लैटिनम व्हाइट पर्ल कलर को खरीदते हैं, तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो यह डुअल एयरबैग्स, LED DRLs, LED टेल लाइट्स, 14-इंच के व्हील्स, मैनुअल AC, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसी सुविधाओं के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे लूनर सिल्वर मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, और मेट्योरॉइड ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।