Honda की इस एडवेंचर बाइक बाइक में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने जारी किया रिकॉल
होंडा मोटरसाइकिल ने CRF1100L अफ्रीका ट्विन एडवेंचर बाइक के लिए एक रिकॉल जारी किया है जो 2019 से 2025 के बीच बनी यूनिट्स को प्रभावित करेगा। यह रिकॉल लेफ्ट हैंडलबार स्विचगियर वायरिंग की समस्या के कारण है जिससे हॉर्न और हेडलाइट जैसे फंक्शन प्रभावित हो सकते हैं। होंडा बिगविंग डीलरशिप मुफ्त में पार्ट्स बदलेगी। ग्राहक वेबसाइट पर वीआईएन नंबर से जांच कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक CRF1100L Africa Twin को लेकर एक वॉलंटरी रिकॉल जारी किया है। यह रिकॉल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर पिछले छह सालों (2019 से 2025 के बीच बनी यूनिट्स) को प्रभावित कर रहा है। कंपनी प्रभावित पार्ट्स को मुफ्त में बदलकर ठीक करेगी, चाहे बाइक की वारंटी वैलिड हो या न हो।
रिकॉल क्यों किया गया?
Honda ने बताया है कि यह समस्या लेफ्ट हैंडलबार स्विचगियर से जुड़ी वायरिंग हार्नेस में पाई गई है। लगातार हैंडलबार मूवमेंट से यह वायरिंग बार-बार मुड़ती रहती है। समय के साथ वायरिंग हार्नेस के जॉइंट टर्मिनल पर ऑक्सीडेशन हो सकता है। नतीजतन, करंट कंडक्शन में समस्या आ सकती है। इससे कुछ अहम फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं, जैसे- हॉर्न का काम न करना और हेडलाइट को लो बीम से हाई बीम में बदलने में समस्या आ रही है। Honda का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रीकॉशनरी है, ताकि राइडर्स को लंबे समय तक बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिल सके।
भारत में कैसे होगा समाधान?
Honda के BigWing Topline डीलरशिप्स प्रभावित पार्ट्स को रिप्लेस करेंगे। यह रिप्लेसमेंट मुफ़्त होगा, किसी अतिरिक्त खर्च की ज़रूरत नहीं होगी। कंपनी ने अभी तक प्रभावित गाड़ियों की सटीक संख्या साझा नहीं की है। ग्राहक अपने वाहन का VIN नंबर Honda की वेबसाइट पर डालकर चेक कर सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।
रिप्लेसमेंट कब से होगा?
Honda ने बताया कि प्रभावित पार्ट्स की रिप्लेसमेंट प्रक्रिया जनवरी 2026 के चौथे सप्ताह से शुरू होगी। हालांकि, ग्राहकों को नोटिफिकेशन (कॉल / ईमेल / एसएमएस) के ज़रिए पहले से भेजा जाएगा। आज से ही डीलर्स ग्राहकों से संपर्क कर वाहन की निरीक्षण प्रक्रिया शुरू करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।