Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा के इस स्कूटर ने रचा इतिहास, महज 5 सालों में 1.5 करोड़ लोगों ने खरीद कर बनाया सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, जानें क्या है कारण

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 05:27 PM (IST)

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2001 से 2015 के बीच 1 करोड़ ग्राहकों को हासिल करने के लिए एक्टिवा ब्रांड को 15 साल लगे वहीं 2.5 करोड़ ग्राहकों को पार करने में सिर्फ पांच साल का समय लगा।

    Hero Image
    होंडा एक्टिवा की तस्वीर (फोटो साभार: होंडा)

    नई दिल्ली,पीटीआई। Honda Activa Update: भारत  में जब भी लोग स्कूटर खरीदनें पर विचार करते हैं, तो सबसे पहले Activa का नाम आता है। करीब 20 सालों से मार्केट में मौजूद इस स्कूटर को लेकर लोगों मे आज भीं गजब का क्रेज देखने को मिलता है। इसी क्रम में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसने एक्टिवा स्कूटर के घरेलू बाजार में 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी भारत में करीब 2.5 करोड़ लोग एक्टिवा का इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी दोपहिया निर्माता ने पहली बार एक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया था। हालांकि उस समय देश में स्कूटर की मांग कम थी। कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि "एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया उद्योग के इतिहास में एकमात्र स्कूटर ब्रांड के रूप में 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा हासिल किया है।"

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2001 से 2015 के बीच 1 करोड़ ग्राहकों को हासिल करने के लिए एक्टिवा ब्रांड को 15 साल लगे वहीं 2.5 करोड़ ग्राहकों को पार करने में सिर्फ पांच साल का समय लगा। जाहिर है इसके पीछे वजह कंपनी द्वारा इस स्कूटर को मिलने वाला अपडेट रहा है।  

    होंडा एक्टिवा वर्तमान में  Activa 125 और Activa 6G में उपलब्ध है।  होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी 124सीसी के इंजन का प्रयोग करती है, जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही होंडा एक्टिवा 6G में 109सीसी फैन-कूल्डए 4-स्ट्रोक PGM-Fi मोटर का इस्तेमाल किया गया है।  जो अधिकतम 7.7ps की पावर और 8.79 का पीक टार्क जेनरेट करता है। जानकारी के लिए बता दें, दोनों स्कूटरों में मोटर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 70,629 रुपये से लेकर 77,752 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। वहीं होंडा एक्टिवा 6G की कीमत 66,799 रुपये से लेकर 68,544 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। वहीं हाल ही में लाॅन्च किए गए होंडा एक्टिवा 6G एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 68,299 रुपये से लेकर 70,044 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।