Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda की CD 110 Dream DX हुई लॉन्च, एक लीटर में चलेगी 74km

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2018 08:09 AM (IST)

    एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 110cc बाइक CD110 ड्रीम DX को नए स्टाइल में लॉन्च कर दिया है। इसमें अब आपको नए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Honda की CD 110 Dream DX हुई लॉन्च, एक लीटर में चलेगी 74km

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 110cc बाइक CD110 ड्रीम DX को नए स्टाइल में लॉन्च कर दिया है। इसमें अब आपको नए गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के VP, वाई.एस गुलेरिया, में कहा कि “CD ब्रांड एक बहुत हे भरोसेमंद ब्रांड है, यह ब्रांड 1996 से लाखों लोगों के भरोसे को जीत रहा है, और अब 2018 का नया मॉडल ग्राहकों की जरूरतों पर खरा उतरेगा”।

    इंजन: पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा CD110 ड्रीम DX में 110cc का इंजन लगा है जो 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, यह इंजन 8.31bhp की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई होंडा CD 110 ड्रीम DX में Tubeless टायर्स, विस्कस एयरफ़िल्टर, मेंटेनेंस फ्री-बैट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक का वजन 109kg है। बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम यूनिट्स लगाई गई हैं। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक की टॉप स्पीड 86km/h है।

    कीमत और कलर्स: होंडा CD 110 ड्रीम DX की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 48,641 रुपये रखी है। यह बाइक 4 कलर्स ऑप्शन में आपको मिलेगी। इस बार के नए कलर्स काफी रिच और नए लगते हैं ऐसे में ग्राहकों को बाइक पसंद आ सकती है।

    TVS विक्टर से होगा सीधा मुकाबला: परफॉरमेंस के मामले में विक्ट्रर एक अच्छी बाइक के रूप में उभर कर सामने आई है। बाइक में 110cc का इंजन लगा है, जो 9.3 bhp की पॉवर और 9.4 Nm का टार्क देता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियर लगे हैं। TVS का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर की माइलेज देगी। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 53 हजार रुपये से शुरू होती है।