Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के शख्स ने 1 लाख की स्कूटी के लिए खरीदी 14 लाख का VIP नंबर, बताई पीछे की वजह

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के संजीव कुमार ने अपने शौक को पूरा करने के लिए एक स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन नंबर खरीदा। उन्होंने HP21C-0001 नंबर पाने के लिए ऑनलाइन नीलामी में भाग लिया और 14 लाख की बोली लगाकर जीत हासिल की। यह नंबर एक वीआईपी नंबर है जिसके लिए अक्सर लोग मोटी रकम खर्च करते हैं।

    Hero Image
    1 लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख का नंबर खरीदा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपने जरूर यह सुना होगा कि शौक बड़ी चीज है, इसे हिमाचल प्रदेश के एक शख्स ने इस बात को फिर से सच साबित कर दिया है। आपने अक्सर सुना होगा कि लोग अपनी कार के महंगी कार केलिए खास नंबर प्लेट खरीदते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको एक स्कूटी के बारे में बता रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी संजीव कुमार ने एक ऐसी स्कूटर खरीदा जिसकी कीमत तो शायद 1 लाख रुपये के आसपास होगी, लेकिन उस पर लगाया गया रजिस्ट्रेशन नंबर इतना खास है कि उसे पाने के लिए संजीव ने पूरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए। जी हां आपने सही पढ़ा, एक लाख रुपये की स्कूटर के लिए 14 लाख रुपये का नंबर प्लेट लिया है। इतने में तो एक लग्जरी कार आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नंबर में क्या खास है?

    संजीव कुमार मे अपने इस अनोखे शौक को पूरा करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लिया। इस नीलामी में उन्होंने HP21C-0001 नंबर हासिल करने के लिए 14 लाख रुपये की बोली लगाई और जीत गए। यह एक वीआईपी नंबर है, जिसे अक्सर लोग अपनी लग्जरी कारों या मोटरसाइकिल के लिए ऊंची कीमत पर खरीदते हैं।

    कैसी रही नीलामी की प्रक्रिया?

    ट्रांसपोर्ट विभाग की इस ऑनलाइन नीलामी में केवल दो लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से दूसरे बोली लगाने वाले सोलन जिले से थे, जिन्होंने 13.5 लाख रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये की बोली लगाकर यह खास नंबर अपने नाम कर लिया।

    नीलामी की रकम किसे मिलेगी?

    इस नीलामी से मिली 14 लाख रुपये की पूरी रकम सीधे राज्य सरकार के खजाने में जाएगी। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभी तक हिमाचल प्रदेश में दोपहिया वाहनों के नंबर प्लेट के लिए की गई सबसे बड़ी नीलामी है। इससे पहले किसी भी नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं मिली थी।

    यह भी पढ़ें- VIP Number: कार-बाइक के लिए चाहते हैं VIP नंबर, 7 आसान स्टेप बनाएंगे काम आसान