Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm Payments Bank को एक और झटका! अब NHAI ने FASTag को लेकर लगा दिया ये प्रतिबंध

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 12:04 PM (IST)

    IHMCL ने हाईवे यूजर्स को परेशानी मुक्त यात्रा के लिए Paytm Payments Bank से FASTag न खरीदने की सलाह दी है। X पर एक पोस्ट में IHMCL ने कहा कि Airtel Payments Bank Allahabad Bank Bank of Baroda HDFC Bank ICICI Bank IDBI Bank Punjab National Bank State Bank of India और Yes Bank जैसे 32 अधिकृत बैंकों से ही FASTag खरीदें।

    Hero Image
    Paytm Payments Bank को एक और झटका लगा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। NHAI की टोल कलेक्शन ब्रांच भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने हाईवे यूजर्स को Paytm Payments Bank के fastag न खरीदने की सलाह दी है। कंपनी का कहना है कि यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा के लिए 32 अधिकृत बैंकों से ही FASTag खरीदना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IHMCL की यात्रियों को हिदायत

    X पर एक पोस्ट में, IHMCL ने कहा कि परेशानी मुक्त यात्रा के लिए, 32 अधिकृत बैंकों से अपना FASTag खरीदें। इन 32 अधिकृत बैंकों में Airtel Payments Bank, Allahabad Bank, Bank of Baroda, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, Punjab National Bank, State Bank of India और Yes Bank शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Car का Ground Clearance बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, ऊबड़-खाबड़ रास्तों में नहीं फंसेगी गाड़ी!

    RBI ने Paytm Payments Bank पर ताला

    रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी के अपने आदेश में संशोधन करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) की सुविधाओं पर 15 मार्च से रोक लगाने का फैसला लिया है। हालांकि यह रोक पहले 29 फरवरी से लगनी थी।

    15 मार्च के बाद खाते, वॉलेट, फास्टटैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, कोई भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड ग्राहकों को किसी भी समय वापस जमा किया जा सकता है। 

    FASTag यूजर्स को मिले ये निर्देश

    IHMCL ने कहा है कि वह FASTag यूजर्स को RBI दिशानिर्देशों के अनुसार अपने FASTag की KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। लगभग 98 प्रतिशत की रीच रेट और 8 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (RFID) तकनीक पर आधारित फास्टैग, उपयोगकर्ताओं को सीधे लिंक किए गए बैंक खातों से राजमार्ग टोल शुल्क का भुगतान करने की अनुमति देता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N, Thar और XUV700 पर तगड़ी वेटिंग, जितना बनाते नहीं उससे ज्यादा हो गई बुकिंग!

    comedy show banner
    comedy show banner