Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 40 हजार की कीमत में आने वाली ये दो Bike देती हैं 90km से ज्यादा का माइलेज

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 11:39 AM (IST)

    अगर आप कोई अधिक माइलेज देने वाली Bike खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां TVS Sport और Bajaj Platina 100 के बारे में जानिए।

    महज 40 हजार की कीमत में आने वाली ये दो Bike देती हैं 90km से ज्यादा का माइलेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में पेट्रोल के दाम जिस कदर बढ़ते जा रहे हैं तो उसको देखते हुए टू-व्हीलर्स चलाने वाले लोगों को ऐसी बाइक्स की तलाश रहती है जो कि बेहतर माइलेज देती हैं। अगर आप भी बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं और कोई अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर के मामले में TVS Sport में 99.7cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.5 KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जेनरेट करता है।

    इंजन और पावर के मामले में Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.8 KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात करें तो TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj Platina 100 की लंबाई 2003 mm, चौड़ाई 704 mm, ऊंचाई 1069 mm, व्हीबलेस 1255 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, कुल वजन 111 किलो और 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    माइलेज

    माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि TVS Sport प्रति लीटर में 95 किमी का माइलेज दे सकती है।

    माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि Bajaj Platina 100 प्रति लीटर में 90 किमी का माइलेज दे सकती है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Sport के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bajaj Platina 100 के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन के मामले में TVS Sport के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन है।

    सस्पेंशन के मामले में Bajaj Platina 100 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल और रियर में स्प्रिंग स्प्रिंग टाइप, 110mm ट्रैवल सस्पेंशन है।

    कीमत

    कीमत के मामले में TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39900 रुपये है।

    कीमत के मामले में Bajaj Platina 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40896 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती कार Renault Kwid पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

    यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान

    comedy show banner
    comedy show banner