Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor Plus, जानें कितने बढ़ गए दाम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2020 08:40 AM (IST)

    Hero Splendor Plus काफी वर्षों से Honda Activa के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स की सूची में टॉप पॉजिशन के लिए एक साथ झगड़े में है।

    महंगी हुई भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor Plus, जानें कितने बढ़ गए दाम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Splendor Plus काफी वर्षों से Honda Activa के साथ एक झगड़े में है। हालांकि, कई बार यह मॉडल Honda Activa से बिक्री के मामले में पीछे छूट जाता है। Splendor को भारतीय बाजार में Hero Honda ने साथ मिलकर उतारा और फिर इसके बाद इस मोटरसाइकिल ने Hero Motocorp को अच्छी पकड़ में रखा। खासकर आप इसके डिजाइन में पिछले 20 वर्षों से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने धीरे धीरे अपना संचालन शुरू कर दिया है और इस टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी Splendor plus की कीमतों में बढ़ोतरी भी कर दी है। Hero Splendor plus BS6 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और उस समय इस मोटरसाइकिल की कीमत 59,600 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई। अब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाकर 60,350 रुपये कर दी है। Splendor Plus के तीनों वेरिएंट्स - किक, सेल्फ और सेल्श i3S में उतारा गया है। तीनों वेरिएंट्स में पुराने मॉडल के मुकाबले 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    Hero Splendor Plus में 97.2cc इंजन दिया गया है जो 8.02PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, अब BS6 मानकों से लैस होने के साथ कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल कर दी है, जिसके चलते यह अब पहले से ज्यादा माइलेज देने के साथ ही स्मूथ परफॉर्मेंस भी देता है। कंपनी ने इसके फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक का विकल्प नहीं दिया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट-इन क्लास रियर ब्रेक 130 mm ड्रम दिया है।

    इस सेगमेंट में ग्राहक ज्यादातर रियर ब्रेक का ही इस्तेमाल करते हैं, जो कि यह बाइक उन्हें बेहतर ऑफर कर रही है। रियर ब्रेक में कंपनी ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) शामिल कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें और कोई इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल नहीं किए हैं सिर्फ एक साधारण इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के अलावा।