Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Splendor iSmart BS6 हुई लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 03:31 PM (IST)

    Hero Splendor iSmart BS6 भारत में लॉन्च हो गई है यहां जानें कि इस बाइक में क्या-क्या खास है।

    Hero Splendor iSmart BS6 हुई लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की नंबर वन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने Hero Splendor iSmart BS6 को भारतीय बाजर में लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बताएंगे कि यह मोटरसाइकिल कैसी और इसके फीचर्स कैसे हैं।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो नई Splendor iSmart में 110cc का BS6 फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस नई मोटरसाइकिल में आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है जिसे i3S सिस्टम कहते हैं जो कि फ्यूल बचाने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    सस्पेंशन की बात की जाए तो iSmart BS6 के फ्रंट में dia.30 with Conventional fork सस्पेंशन और रियर में Twin shox सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो iSmart BS6 के फ्रंट में डिस्क-dia 240 ब्रेक और रियर में ड्रम-dia 130 ब्रेक दिया गया है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो iSmart BS6 की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm, ऊंचाई 1110 mm, व्हीलबेस 1270 mm, सीट की ऊंचाई 799 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, वजन 116 किलो और 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Hero Splendor iSmart BS6 की शुरुआती कीमत 64,900 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।

    यह भी पढ़ें: ये हैं देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें कौन सी है सबसे टॉप पर

    यह भी पढ़ें: लद्दाख ट्रिप पर जाने के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट को ही क्यों चुनते हैं लोग

    comedy show banner
    comedy show banner