1 जुलाई को Hero लॉन्च करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी बहुत कम
हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई 2025 को Vida ब्रांड के तहत दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी का लक्ष्य किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करना है जो नए ACPD प्लेटफॉर्म पर बनेंगे और पेट्रोल स्कूटरों की कीमत के करीब होंगे। वर्तमान में Vida के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 74000 रुपये से 1.15 लाख रुपये तक है। नए मॉडल और भी सस्ते हो सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero MotoCorp भारतीय बाजार में 1 जुलाई 2025 को अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके बारे में वित्तीय वर्ष 2025 की मीटिंग के दौरान दी। आइए जानते हैं कि Vida के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और इनकी कीमत कितनी हो सकती है?
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या होगा खास?
हीरो मोटोकॉर्प का प्लान है कि वह सस्ते और ज्यादा लोगों की पहुंच में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आएं। इन नए स्कूटरों को नए प्लेटफॉर्म (ACPD) पर बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से इसकी कीमत पेट्रोल वाले स्कूटरों के करीब हो सकती है। हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है, जो V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। यह तीनों ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
कितनी होगी कीमत?
मौजूदा Vida स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,000 रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये है। हीरो के आने वाले नए स्कूटर इससे भी सस्ते हो सकते हैं, जिनकी मदद से कंपनी ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकती है। हाल के समय में कंपनी हर महीने करीब 7,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। नए स्कूटरों के लॉन्च होने के बाद यह प्रोडक्शन संख्या 15,000 यूनिट प्रति माह तक पहुंच सकती है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों बिक्री के लिए कंपनी देशभर में अपनी Vida डीलरशिप बढ़ा रही है। हाल के समय में Vida के पास 203 टचपॉइंट्स हैं, जिनमें से 180 डीलरशिप 116 शहरों में है।
Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री का हाल
वित्तीय वर्ष 2025 में Hero ने 48,673 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 175% ज्यादा की बढ़ोतरी है। पिछसे साल FY2024 में हीरो की 17,720 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई थी। भारतीय बाजार में Vida का मुकाबला Ola Electric, Ather, Bajaj, TVS और Ampere जैसी कंपनियों से होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।