डिलीवरी शुरू होती ही बिक गई Harley Devidson X440 की 1,000 मोटरसाइकिलें, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
भारत के उत्तरी राज्य राजस्थान के नीमराणा में हीरो मोटोकॉर्प की फैक्ट्री -गार्डन फैक्ट्री में हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण किया जा रहा है। जुलाई 2023 में अपने लॉन्च के बाद से हार्ले-डेविडसन X440 ने भारत में प्रीमियम सेग्मेंट के उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने प्रदर्शन के महज एक महीने के भीतर इस मोटरसाइकिल की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग कराई गई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Harley Devidson X440 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, जब से ये बाइक लॉन्च हुई है, तब से ये काफी सुर्खियों में बनी हुई है। 15 अक्टूबर से इस बाइक की डिलीवरी शुरू हुई है, तब से लेकर आज तक कुल 1000, Harley Devidson X440 बाइक की बिक्री हुई है।
इस जगह हो रही मैन्युफैक्चरिंग
भारत के उत्तरी राज्य राजस्थान के नीमराणा में हीरो मोटोकॉर्प की फैक्ट्री -गार्डन फैक्ट्री में हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण किया जा रहा है। जुलाई 2023 में अपने लॉन्च के बाद से, हार्ले-डेविडसन X440 ने भारत में प्रीमियम सेग्मेंट के उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने प्रदर्शन के महज एक महीने के भीतर इस मोटरसाइकिल की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग कराई गई।
कितनी है कीमत?
यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट्स, डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध है। बाइक के डेनिम वैरिएंट का दाम 2,39,500/- रुपये, विविड वैरिएंट का दाम 2,59,500/- रुपये और एस वैरिएंट की कीमत क्रमश: 2,79,500/- रुपये रखी गई है।
कितना दमदार है इसका इंजन?
बाइक में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपने लुक और पॉवर की बदौलत Harley-Davidson X440 भारतीय बाजार में Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Triumph Speed 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
कंपनी का बयान
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “हम अपने उपभोक्ताओं के खिले हुए चेहरे और मुस्कान देखकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हमने फेस्टिव सीजन के पहले दिन से ही इस बाइक की डिलिवरी लोगों को देनी शुरू कर दी है। हमारी यह कोशिश रहेगी कि हम अगले चार-महीनों में उन सभी उपभोक्ताओं को बाइक की डिलिवरी कर दें, जिन्होंने इस बाइक की बुकिंग कराई है। हमारी सप्लाई चेन में पहले ही बाइक की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हम भारत में रहने वाले हर उपभोक्ता को यह बाइक उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो हार्ले डेविडसन बाइक को खरीदना चाहते हैं। हम उनके लिए इस बाइक के इंतजार के समय को कम से कम करते हुए लगातार आगे बढ़ना चाहते हैं।
“हम देश भर में जोश और जुनून से भरे बाइकर्स के लिए हार्ले-डेविडसन जैसी बाइक चलाने का रोमांच प्रदान कर काफी उत्साहित हैं। हम भारत के दूसरे दर्जे के शहरों और छोटे कस्बों में भी इन बाइक्स की डिलिवरी कर रहे हैं। हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में पूरे हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन फैमिली के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों की सराहना भी करना चाहते हैं।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।