Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक HF100, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:12 PM (IST)

    मोटरसाइकिल पर ऑल-ब्लैक थीम के चलते यह काफी स्पोर्टी दिखती है। Hero HF 100 को पॉवर देने के लिए 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो HF Deluxe पर भी ड्यूटी करता है। इस इंजन के पावर और टॉर्क आंकड़ें क्रमश 8 hp और 8 Nm के हैं।

    Hero Image
    इस बाइक को केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero HF100 Launched: देश की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से अपनी सस्ती बाइक्स के लिए जानी जाती है, इसी तर्ज पर चलते ​हुए कंपनी ने आज एक बार फिर अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च की है, जिसे HF100 के नाम से जाना जा रहा है। इस बाइक को केवल एक ही वैरिएंट के साथ 49,400 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक्स की बात करें तो HF100 बाइक देखने में एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) से मेल खाती है। वहीं इसकी कीमत एचएफ डीलक्स के बेस वैरिएंट से करीब 1,300 रुपये कम है। फीचर्स के लिहाज से इस बाइक में ऑफर करने के लिए बहुत कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील जरूर शामिल किए गए मिलते हैं। हालांकि एचएफ डीलक्स पर चंकी सिल्वर रंग के पिलियन ग्रैब रेल की तुलना में इस बाइक पर पीछे की तरफ कंपनी ने मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार किए गए एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड का प्रयोग किया हैं।

    मोटरसाइकिल पर ऑल-ब्लैक थीम के चलते यह काफी स्पोर्टी दिखती है। Hero HF 100 को पॉवर देने के लिए 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो HF डिलक्स पर भी ड्यूटी करता है। इस इंजन के पावर और टॉर्क आंकड़ें क्रमश 8 hp और 8 Nm के हैं। यह इंजन चार-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम में जोड़ा गया है।

    कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस नई  Hero HF 100 में 9.1-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है और इसकी क्षमता HF डिलक्स के मुकाबले 0.5 लीटर कम है। इसके अलावा बाइक का वजन एचएफ डीलक्स की तुलन 1 किलोग्राम ज्यादा यानी 110 किलोग्राम है। बाइक में 805 एमएम लंबी सीट और 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बताते चलें कि, भारतीय बाजार में यह एंट्री-लेवल 100 सीसी कम्यूटर बाइक सेगमेंट में बजाज सीटी 100 को टक्कर देती है।