Move to Jagran APP

नए अवतार में वापस आ रही है Hero की ये बाइक! अपने समय में थी युवाओं के दिल की धड़कन

Hero अपनी Karizma को फिर से भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। अगर ये बाइक लॉन्च की जाती है तो ये Pulsar 250 Gixxer 250 और Dominar 250 की टोली में शामिल हो जाएगी। (जागरण फाइल फोटो)

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Fri, 24 Mar 2023 07:00 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2023 07:00 PM (IST)
नए अवतार में वापस आ रही है Hero की ये बाइक! अपने समय में थी युवाओं के दिल की धड़कन
Hero Karizma bike is coming back in a new avatar!

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero अपनी Karizma को फिर से मार्केट में पेश करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी इस बाइक को साल के अंत तक पेश कर सकती है।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे नए लुक, डिजाइन के साथ पेश करेगी। इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा रहा है। अगर Hero Karizma फिर से देश में लॉन्च की जाती है तो ये Pulsar 250, Gixxer 250 और Dominar 250 की टोली में शामिल हो जाएगी।

कैसा होगा डिजाइन

अपने जमाने की शहंशाह रही इस बाइक को बिल्कुल नए अवतार में पेश किए जाने की अनुमान है। कंपनी इसे एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। अनुमान है कि नई Karizma पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक होगी। आपको बतादें कि कंपनी ने अभी तक इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

मिल सकते हैं ये फीचर

हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई बाइक में एडवांस फीचर्स ऑफर कर सकती है। अनुमान है कि नई Hero Karizma स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि कंपनी द्वारा बाइक पेश किए जाने के बाद ही इन चीजों का पता चल पाएगा।

कैसा होगा इंजन

एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस ऑयोनिक बाइक को 210cc की क्षमता वाले नए लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश करेगी। आपको बता दें कि ये बाइक 223cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती थी। ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

क्यूं बंद हुई बाइक

Hero Karizma अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी। कंपनी ने इसे सबसे पहले 2003 में लॉन्च किया था। Hero Karizma के आखिरी मॉडल को साल 2019 तक बेचा गया। साल 2019 आते-आते कंपनी ने घटती मांग के चलते Hero Karizma को बेंचना बंद कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.