Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero electric कल करेगी नए स्कूटर की लॉन्चिंग, जानिए अब तक के सभी अपडेट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 10:00 AM (IST)

    Hero Upcoming Electric Scooter कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक नए जमाने की इंटेलिजेंट और सस्टेनबल मोबिलिटी आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक की इस सबसे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी करने के लिए तैयार हैं?

    Hero Image
    कंपनी कल इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमतों का भी खुलासा कर सकती है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो इलेक्ट्रिक कल यानी 15 मार्च को अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया था, जहां स्पष्ट रूप से स्कूटर नजर नहीं आया, लेकिन उसका लुक ऑप्टिमा की तरह दिख रहा था। आइये जानते हैं हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक के अपडेट

    Hero electric ने ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक नए जमाने की इंटेलिजेंट और सस्टेनबल मोबिलिटी आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक की इस सबसे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी करने के लिए तैयार हैं?

    कंपनी की ओर से शेयर किए गए 12-सेकंड के टीजर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक दिखाई दे रही है, जिसमें यह दिखाया गया है कि नए जामने की टू-व्हीलर कैसी दिखती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 मार्च को लॉन्च करने की बात कही जा रही है।

    टीजर वीडियो में क्या आया नजर?

    टीजर वीडियो के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट काउल पर स्थित एक एलईडी हेडलैंप होगा। इसके बीच में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल होने वाली अन्य सुविधाओं में फ्रंट डिस्क ब्रेक, कर्वी सीटें आदि शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

    कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित अन्य विवरणों का खुलासा अभी तक नहीं किया है। कंपनी कल इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमतों का भी खुलासा कर सकती है। हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की कि उसने प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर सहयोग करने के लिए यूएस-आधारित जीरो मोटरसाइकिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।