Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New GST Cut: HERO के Bike और Scooter की कीमत घटी, Splendor से लेकर Karizma तक हुई ₹15 हजार तक सस्ती

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    Hero MotoCorp price cut फेस्टिव सीजन से पहले भारत सरकार ने नई जीएसटी दरों की घोषणा की है जो 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हीरो मोटोकॉर्प ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी 2.0 सुधारों का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है जिससे उनकी मोटरसाइकिलें और स्कूटर सस्ते होंगे। हीरो के चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहक 15743 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

    Hero Image
    Hero के मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत कम हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। फेस्टिव सीजन से पहले भारत सरकार ने नई GST दरों की घोषणा की है। नई GST दरों को 22 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा। नई GST सुधारों के लागू होने से पहले वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती का एलान कर रही है। इसी को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन से पहले एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह नेक्स्ट-जेन GST 2.0 सुधारों का पूरा फायदा सीधे अपने ग्राहकों को देगी। जिससे हीरो की मोटरसाइकिलें और स्कूटर और भी सस्ते हो जाएंगे। कंपनी का मानना है कि इस कदम से लाखों भारतीयों, विशेषकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए दोपहिया वाहन खरीदना आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस मॉडल पर मिलेगी कितनी छूट?

    मॉडल-वाइज GST लाभ

    मॉडल अधिकतम GST लाभ (एक्स-शोरूम दिल्ली)
    Destini 125 ₹ 7,197 तक
    Glamour X ₹ 7,813 तक
    HF Deluxe ₹ 5,805 तक
    Karizma 210 ₹ 15,743 तक
    Passion+ ₹ 6,500 तक
    Pleasure+ ₹ 6,417 तक
    Splendor+ ₹ 6,820 तक
    Super Splendor XTEC ₹ 7,254 तक
    Xoom 110 ₹ 6,597 तक
    Xoom 125 ₹ 7,291 तक
    Xoom 160 ₹ 11,602 तक
    Xpulse 210 ₹ 14,516 तक
    XTREME 125R ₹ 8,010 तक
    Xtreme 160R 4V ₹ 10,985 तक
    Xtreme 250R ₹ 14,055 तक

    ग्राहक हीरो के चुनिंदा मॉडलों पर 15,743 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ग्राहक अपने पसंदीदा मॉडल की सटीक कीमत के लिए भारत भर में हीरो प्रीमिया डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

    कंपनी का क्या कहना है?

    हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विक्रम कासबेकर ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह सुधार उपभोग को बढ़ावा देगा और भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा। भारत में आधे से अधिक परिवार अपनी दैनिक जरूरतों के लिए दोपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह फैसला ग्राहकों के लिए वाहनों को और अधिक किफायती बना देगा। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी का पूरा लाभ ग्राहकों को देकर, हीरो मोटोकॉर्प मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण का समर्थन कर रहा है।