अगस्त 2024 में जमकर बिकी Hero और Bajaj की गाड़ियां, दोनों की बिक्री में दिखा जबरदस्त उछाल
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2024 में मोटरसाइकिल की बिक्री में उल्लेखनीय सुधार के साथ स्थिर साल-दर-साल में बढ़ोतरी हुई है जबकि स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई है। वहीं बजाज ऑटो ने अगस्त 2024 में घरेलू बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है जिसमें कुल 208621 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की बिक्री कैसी रही।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियों की बिक्री में 4.84% की बढ़ोतरी देखने के मिली है। इसके स्कूटर की बिक्री में 6.53% की गिरावट देखने के लिए मिला है। वहीं, बजाज ऑटो की अगस्त 2024 में घरेलू और निर्यात में 16% की सालाना वृद्धि देखने के मिली है। आइए विस्तार में जानते हैं कि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की सेल अगस्त 2024 में कैसी रही।
अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की सेल
अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में पिछले के मुकाबले 4.84% ज्यादा बिक्री की है। महीने-दर-महीने बिक्री में अच्छे परिणाम देखने के लिए मिला है, जबकि साल-दर-साल बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने के लिए मिली है। कंपनी ने पिछले महीने आपूर्ति की कुछ कमी का सामना करना पड़ा था, लेकिन आगामी त्योहारी सीजन को लेकर कुछ सेल बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रही है।
अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प साल-दर-साल बिक्री
- अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक और स्कूटर की कुल 5,12,360 टू-व्हीलर की बिक्री हुई है। इसमें घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट की बिक्री शामिल है। अगस्त 2023 में हुई बिक्री 4,88,717 यूनिट्स की तुलना में 4.84% अधिक है। वहीं, 2024 में बेची गई 3,70,374 यूनिट्स से मासिक बिक्री में 38.34% की वृद्धि देखने को मिली है।
- हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर की बिक्री में सालाना आधार पर 6.53% की गिरावट देखने के लिए मिली है। अगस्त 2024 में 34,145 की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2023 में 36,531 यूनिट्स की बिक्री हुई।
- अगस्त 2024 में घरेलू बिक्री में कुल 4,92,263 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, अगस्त 2023 में 4,72,947 यूनिट की बिक्री हुई, जो 4.08% सालाना वृद्धि है। मासिक बिक्री जुलाई जुलाई 2024 में हुई 3,47,335 यूनिट की बिक्री से 41.73% ज्यादा है। निर्यात की बात करें तो 27.44% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। वहीं, पिछले साल इसी महीने बेची गई 15,770 यूनिट से 20,097 यूनिट हो गई है। हालांकि जुलाई 2024 में 22.739 यूनिट की तुलना में निर्यात में 11.62% गिरावट देखने के लिए मिली है।
यह भी पढ़ें- TVS मोटर्स ने August 2024 में की 3.91 लाख यूनिट्स दो पहिया की बिक्री, हुई 13 फीसदी की बढ़ोतरी
अगस्त 2024 में बजाज ऑटो लिमिटेड की सेल
बजाज ऑटो लिमिटेड ने अगस्त 2024 में टू-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियों दोनों की बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की है। सालाना और मासिक आधार पर वृद्धि पर देखी गई है। कंपनी ने अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर पल्सर रही।
अगस्त 2024 में बजाज ऑटो टू-व्हीलर बिक्री
- अगस्त 2024 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 3,97,804 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2023 में बेची गई 3,41,648 यूनिट्स की तुलना में 16% की सालाना वृद्धि थी। जुलाई 2024 में बेची गई 3,54,169 यूनिट्स की तुलना में मासिक बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिला है।
- पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में बजाज ने 18% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो अगस्त 2023 में बेची गई 2,85,031 यूनिट्स से बढ़कर 3,35,178 यूनिट्स हो गई है। बजाज ने घरेलू बिक्री में 30% की बढ़ोतरी की है, जो पिछले साल की तुलना में इस महीने 1,60,820 यूनिट्स से बढ़कर 2,06,621 यूनिट्स हो गई है। पिछले साल इसी महीने में 1,24,221 यूनिट्स की तुलना में केवल 2% की मामूली वृद्धि हुई है, जो कि 1,26,557 यूनिट हो गई है।
- कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में घरेलू बाजार में सालाना आधार पर सिर्फ़ 2% की वृद्धि हुई है। यह 44,280 यूनिट से बढ़कर 45,206 यूनिट हो गई है। वहीं, निर्यात के मामले में सालाना आधार पर 41% की वृद्धि देखने के लिए मिली है। यह अगस्त 2024 में 17,420 यूनिट हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 12,337 यूनिट निर्यात की गई है। इससे सालाना आधार पर कुल बिक्री 11% बढ़ी है।
यह भी पढ़ें- Hyundai की बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 66.8 फीसदी, August 2024 में हुई 63175 यूनिट्स की बिक्री