Upcoming Electric Bike in India: इस साल भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 120km, महज इतनी होगी कीमत
वाहन निमाता कंपनियां अभी इस दिशा में कुछ खास प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर पाई हैं। या कह सकते हैं कि ही इस सेगमेंट की Revolt इकलौती खिलाड़ी है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Electric Bike : भारत में हम लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की लांचिंग को लेकर खबरें सुनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है, कि ईवी की सूची में सिर्फ कारें और स्कूटर ही होते हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर लोगों में उत्साह तो है, लेकिन वाहन निमाता कंपनियां अभी इस दिशा में कुछ खास प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर पाई हैं। या कह सकते हैं, कि ही इस सेगमेंट की इकलौती खिलाड़ी है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कौन-कौन सी बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है।
Hero Electric AE-47: Hero Electric ने 2020 Auto Expo में AE-47 नाम से अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया था। यह Revolt RV400 की तरह कॉम्पैक्ट बाइक है, लेकिन इसे नियो-रेट्रो डिज़ाइन मिलता है। इसमें यूएसबी चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 2 राइड मोड, वॉक और रिवर्स असिस्ट, जियो-फेंसिंग, जीपीएस, सिम और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। कंपनी का दवा है कि इस मोटरसाइकिल को रिमूवेबल 3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ इको मोड में 165 किमी और पावर मोड में 85 किमी की रेंज में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस बाइक की कीमत 1 लाख के आसपास तय की जा सकती है।
Okinawa Cruiser: इस सूची की दूसरी बाइक ओकिनावा क्रूजर है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक को अक्टूबर 2021 में भारत में 90,000 से 1,00,000 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। ओकिनावा भारत में अच्छी तरह से स्थापित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक है, जिसका विशाल डीलरशिप नेटवर्क है। इस बाइक को भारत में वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि इस क्रूजर बाइक में 4kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। बता दें, कुछ खबरें इसके मैक्सी स्कूटर अवतार में लॉन्च होने की पुष्टि करती हैं, तो कुछ क्रूजर बाइक की। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।