Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना लाइसेंस के चला सकते हैं 40 हजार के अंदर आने वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पुलिस भी नहीं रोकेगी रास्ता

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 09:00 PM (IST)

    भारत में 40000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध स्कूटरों की सूची यहां दी गई है। 40000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में उजास ईजी (31880 रुपये) एवन ई प्लस (25000 रुपये) और एवन ई लाइट (28000 रुपये) शामिल हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    बिना लाइसेंस के कहीं भी दौड़ाएं ये स्कूटर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रोजाना कम दूरी तय करने के लिए कोई व्हीकल खरीदना चाहते हैं और आप चाहते हैं इसके लिए आपका ज्यादा पैसा भी न लगे तो आपके लिए ये खबर खास है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 5 लो-स्पीड स्कूटर्स के बारे में, जिनको आप 40 हजार रुपये के भीतर खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूटरों की खासियत

    इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए आपको कुछ भी अतिरिक्त खर्च नहीं करने होंगे। इसको चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और न ही इसको चलाने के लिए आपको हेलमेट लगाना पड़ता है। इन लो स्पीड स्कूटर्स की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध स्कूटरों की सूची यहां दी गई है। 40,000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में उजास ईजी (31,880 रुपये), एवन ई प्लस (25,000 रुपये) और एवन ई लाइट (28,000 रुपये) शामिल हैं। उजास एनर्जी, एवन, वेलेव मोटर्स 40,000 से कम कीमत में स्कूटर बनाने वाली शीर्ष निर्माता कंपनियां हैं।

    एवन ई प्लस

    एवन ई प्लस की शुरूआती कीमत मात्र 25 हजार रुपये है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में आती है। सिंगल चार्ज पर आप इसको 50 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं, ऐसा कंपनी का दावा है। इस स्कूटर की बैटरी क्षमता 48 वी/12 एएच है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटी की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

    Detel Easy Plus

    इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये है। इसको भी आप देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक कह सकते है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं इसको सिंगल चार्ज पर आप 60 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner