Move to Jagran APP

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदने के लिए नहीं होती है रजिस्ट्रेशन की जरूरत, कम कीमत में करते हैं जबरदस्त काम

सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के मुताबिक 250W से कम पावर आउटपुट और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लो-स्पीड वाहन होते हैं। हम आपको ऐसे ही 5 लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताना जा रहे हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraSat, 27 May 2023 07:40 AM (IST)
इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदने के लिए नहीं होती है रजिस्ट्रेशन की जरूरत, कम कीमत में करते हैं जबरदस्त काम
top 5 electric scooters which can run on the road without registration

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। मौजूदा समय में लोग अपनी उपयोगिता के हिसाब से इनका चुनाव करते हैं। अपने इस लेख में हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए किसी भी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है। सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के मुताबिक, 250W से कम पावर आउटपुट और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लो-स्पीड वाहन होते हैं।

यदि आप एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जिसके लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, तो हम आपको ऐसे ही 5 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी इस सूची में Okinawa Lite से लेकर Okinawa Lite ​तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

Okinawa Lite ​

ओकिनावा लाइट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 66,993 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें एक 250W मोटर दिया गया है और ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पड़ने में सक्षम है। इसमें दी जाने वाली 1.25 kWh की डिटैचबल बैटरी एक बार चार्ज होने पर 60 किमी तक की रेंज दे सकती है और इसे 4 से 5 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Komaki XGT KM

कंपनी अपने इस लो-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 56,890 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचती है। आपको बता दें कि Komaki XGT KM में 60V की 28Ah बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 60-65 किमी प्रति चार्ज के बीच की रेंज पेश करती है। पोर्टेबल चार्जर के इस्तेमाल से इसकी बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

Ampere Reo Elite

2 वेरिएंट और 4 रंग विकल्पों में उपलब्ध, एम्पीयर रियो एलीट की भारत में शुरुआती कीमत 60,490 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 250 वॉट की मोटर द्वारा संचालित है जो 48V-2Ah लेड-एसिड बैटरी से पॉवर लेता है। ये बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 55-60 किमी की रेंज दे सकती है।

Hero Electric Optima LX

कंपनी इसे भारतीय बाजार में अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 51,440 रुपये से लेकर 68,796 रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचती है। ऑप्टिमा एलएक्स में 51.2 V की बैटरी है, जो आईडीसी शर्तों के तहत 85 किमी की अनुमानित रेंज प्रदान करती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को 4-5 घंटे में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

​Gemopai Miso​

जेमोपाई मिसो इलेक्ट्रिक स्कूटर Goreen E-Mobility और Opai Electric का एक संयुक्त उद्यम उत्पाद है। इस मिनी स्कूटर में डिटैचेबल 48-वोल्ट 1kW लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो प्रति चार्ज पर 75 किमी की रेंज पेश करती है। इसकी कीमत 44,000 रुपये (एक्स-शोरूम, हैदराबाद) है और ये 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है। इसे सिर्फ 2-3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।