Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलते हैं 100 Km

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 07:37 AM (IST)

    Best Electric Scooter Under 50000 दरअसल भारत में मौजूद कई स्टार्टअप कंपनी शानदार बैटरी रेंज के साथ किफयाती इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करती हैं। जिसमें Komaki XGT KM नंबर वन है। कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 42500 रुपये तय की गई है

    Hero Image
    हम आपके लिए लेकर आए हैं 50,000 से भी कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Electric Scooter Under 50,000 : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर ईवी का रुख कर रहे हैं। अगर आप भी अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स या कहे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये के भीतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल चार्ज में मिलने वाली ड्राइविंग रेंज

    दरअसल, भारत में मौजूद कई स्टार्टअप कंपनी शानदार बैटरी रेंज के साथ किफयाती इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करती हैं। जिसमें Komaki XGT KM नंबर वन है। कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 42,500 रुपये तय की गई है, और यह सिंगल चार्ज में 85 Km तक चल सकती है। इसके अलावा Kabira Mobility Kollegio की कीमत 45,990 रुपये है, जो सिंगल चार्ज में 100 Km तक की रेंज देता है। वहीं Raftaar Electrica की कीमत 48,540 रुपये है और सिंगल चार्ज पर इसकी ड्राइविंग रेंज 100 किलोमीटर तक की है।  

    किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

    Komaki भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है, जिसमें Komaki Xone की कीमत 45,000 रुपये, Komaki X2 Vouge की कीमत 47,000 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही Velev Motors VEV 01 की कीमत महज 32,500 रुपये, और Ampere Magnus Pro की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है।

     

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भले ही कम हो लेकिन इनकी सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज से आप संतुष्ट जरूर हो सकते है। हालांकि आपको टॉप स्पीड के साथ समझौता करना पड़ेगा। वही अगर आप भारतीय बाजार में अन्य स्कूटर की तलाश में हैं। तो उनकी टॉप स्पीड भी आपको बेहतरीन मिलेगी और ड्राइविंग रेंज भी। लेकिन आपको उसके लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।