Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    150cc से ज्यादा इंजन वाली इन 5 Bikes में मिलता है शानदार अनुभव, कीमत आपके बजट में

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 11:42 AM (IST)

    163 सीसी इंजन में इन पांच बाइक्स में मिलता है दमदार अनुभव और डीसेंट माइलेज

    150cc से ज्यादा इंजन वाली इन 5 Bikes में मिलता है शानदार अनुभव, कीमत आपके बजट में

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप एक डीसेंट कीमत में पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जिनमें पावरफुल एक्सपीरियंस के साथ शानदार माइलेज भी मिलता है। इसके अलावा इन बाइक्स में आपको कई नए और हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं। तो जानते हैं इन बाइक्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Gixxer

    सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने इसी साल Suzuki Gixxer का 2018 एडिशन लॉन्च किया था। नई Suzuki Gixxer में 155cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 14.8hp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2018 Suzuki Gixxer की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 80,928 रुपये है।

    Honda CB Hornet 160R

    Honda CB Hornet 160R की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 85,234 रुपये है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बात करें इसके परफॉर्मेंस की तो इसमें 162.71cc इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14.9bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500rpm पर 14.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138 किलोग्राम है। जबकि, CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140 किलोग्राम है।

    TVS Apache RTR 160 4V

    RTR 160 में कई फीचर्स RTR 200 जैसे ही है। इनमें फ्यूल टैंक, हेडलाइट, टेल-लाइट, इंस्ट्रूमेंटेशन और टर्न-इंडीकेटर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 'शॉटगन' एग्जॉस्ट डिजाइन वाला फीचर दिया गया है। इसमें 159.7cc ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 87,178 रुपये से शुरू होती है।

    Bajaj Pulsar Ns 160

    Bajaj Pulsar Ns 160 के स्टैंडर्ड दिल्ली ऑन रोड कीमत 82,624 रुपये है। इसका स्टाइल कई हद तक NS200 जैसा है। इसमें अंडरस्लग एग्जॉस्ट और स्पिलिट ग्रेब रेल्स दिया गया है। इसमें 160.3cc का इंजन दिया गया है, जो 15.5hp की मैक्सिमम पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका पावर-टू-वेट रेशियो 109.15 हॉर्स पावर प्रति टन है।

    Honda X Blade

    इसमें 162.7cc का इंजन दिया गया है, जो 13.9hp का मैक्सिमम पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका पावर-टू-वेट रेशियो 99.28 हॉर्स पावर प्रति टन है। इसमें फ्रंट फॉर्क और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, वजन की बात करें तो इसका वजन 140 किलोग्राम है। Honda X Blade की दिल्ली ऑन रोड कीमत 84,606 रुपये है।