Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat NCAP Test से जुड़ी ये हैं 10 बड़ी बातें, जानिए कैसे निर्धारित होगी कारों की सेफ्टी रेटिंग

    मौजूदा समय में सेफ कार खरीदना बहुत आवश्यक हो गया है। जैसा कि आपको पता है हाल ही में Bharat NCAP के शुरुआत की घोषणआ की गई है और ये 1 अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा। हम अपने इस लेख में इससे जुड़ी पूरी जानकारी को 10 बिंदुओं में लेकर आए हैं। आइए इसे आसान भाषा में समझ लेते हैं।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    Bharat NCAP को हम 10 प्वाइंट्स में जानेंगे।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार सुरक्षित वाहनों को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। मौजूदा समय में जब हम कोई नई कार खरीदने जाते हैं, तो ये देखते हैं कि उसे कितने स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और फिर उस हिसाब से वाहन की मजबूती की आकलन करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि आपको पता है, हाल ही में Bharat NCAP के शुरुआत की घोषणआ की गई है और ये 1 अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा। आइए, BNCAP की प्रक्रिया को कुछ बिंदुओं में समझ लेते हैं-

    1. Bharat NCAP के नियमों के मुताबिक किसी भी कार को अडल्ट सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग पाने के लिए 27 प्वाइंट्स हासिल करने होंगे।
    2. Bharat NCAP नियमों के मुताबिक अगर कोई कार चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 41 प्वाइंट अर्जित करती है, तो उसे 5-स्टार दिए जाएंगे।
    3. क्रैश टेस्टिंग में कुल 3 तरह से टेस्ट होगा। इसमें फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट, साइड इम्पैक्ट टेस्ट और पोल साइड इम्पैक्ट टेस्ट शामिल है।
    4. Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में जाने वाली कारों के अंदर मानक के रुप में एयरबैग, ESC फीचर और सीटबेल्ट होना अनिवार्य है।
    5. Bharat NCAP में गाड़ियों के बेस वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया जाएगा और उसके आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी।
    6. कार में फ्रंट इम्पैक्ट के लिए 64 KMPH,साइड इम्पैक्ट के लिए 50 KMPH और पोल साइड इम्पैक्ट के लिए 29 KMPH की गति सीमा निर्धारित की गई है।
    7. Bharat NCAP के अंतर्गत डीजल-पेट्रोल कारों के साथ सीएनजी, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों का भी क्रैश टेस्ट होगा।
    8. इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से होने वाली है और कई OEMs टेस्टिंग के लिए आवेदन भी कर चुकी हैं।
    9. Bharat NCAP की शुरुआत करने के बाद इंडिया ऐसा करने वाला दुनियां का पांचवा देश बन गया है।
    10. Bharat NCAP का मुख्य उद्देश्य भारतीय ग्राहकों को सुरक्षित कार प्राप्त कराना है।