Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema Malini ने खरीदी नई लग्जरी कार MG M9; 5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर, 548Km की रेंज जैसे फीचर्स

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री Hema Malini ने गणेशोत्सव पर नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार MG M9 खरीदी। सोशल मीडिया पर पूजा का वीडियो वायरल हुआ जिसमें कार की सजावट और फीचर्स दिखे। M9 में 90kWh बैटरी है जो 548km की रेंज देती है। इसमें लग्जरी इंटीरियर प्रेसिडेंशियल सीट्स ADAS लेवल 2 और 7 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73.83 लाख रुपये है।

    Hero Image
    हेमा मालिनी ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक लग्जरी कार MG M9

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार को शामिल किया है। गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर अपनी नई गाड़ी की पूजा करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह लग्जरी कार कोई और नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक कार MG M9 है। आइए विस्तार में हेमा मालिनी के कार कलेक्शन और इलेक्ट्रिक कार MG M9 के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी ने खरीदी नई लग्जरी कार

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    पपराजी विरल भयानी के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में हेमा मालिनी अपनी नई कार की पूजी करती नजर आ रही है। पूजा के बाद वह ड्राइवर की सीट पर बैठती हैं। वीडियो में उनकी नई लग्जरी कार MG M9 दिखाई दे रही है। M9 की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 73.83 लाख रुपये है। पूजा के दौरान, कार को गुब्बारों और हेमा मालिनी की परिवार के साथ तस्वीरों से सजाया गया था। यह वीडियो सामने आने के बाद, फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें इस नई खरीदारी के लिए बधाई दी।

    MG M9 के फीचर्स

    • यह JSW-MG मोटर इंडिया अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV है। इसमें 90kWh की बैटरी दी गई है, जो 245 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज में 548 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह बैटरी 160kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाती है और 11kW AC चार्जर से करीब 10 घंटे में 0-100% चार्ज होती है।

    • MG M9 में काफी लग्जरी इंटीरियर दिया गया है। इसके सेकंड रो में प्रेसिडेंशियल सीट्स दी गई है, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फोल्ड-आउट ओटोमन यानी पैर रखने के लिए स्टूल भी दिया गया है। इसमें बॉस मोड मिलता है, जिससे आप आगे की पैसेंजर सीट को खिसका कर पीछे और भी ज्यादा लेगरूम बना सकते हैं।

    • इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ADAS लेवल 2, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ESP, TPMS और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है। इसे यूरो NCAP और ऑस्ट्रेलियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है।