Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault की इन गाड़ियों पर चल रहा बंपर ऑफर, नई कार खरीदने पर होगी 65,000 रुपये तक की बचत

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 03:36 PM (IST)

    Renault Discounts Offer June 2023। इस महीने रेनॉ की गाड़ी खरीदने का बेहतरीन मौका है क्योंकि कंपनी जून में 65 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट लिस्ट में रेनॉ की तीन गाड़ियों के नाम शामिल हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    रेनॉ की गाड़ियों की खरीद पर इस महीने मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रेनॉ की नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि जून महीने में कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं Renault Kiger, Kwid, Triber गाड़ी में जून के महीने में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault अपने मॉडल लाइन-अप पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें तीन कारें- Kiger, Triber और Kwid शामिल हैं। Renault के BS6 चरण 1 और BS6 फेज- 2 वाहनों के लिए नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और यहां तक ​​कि एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके सभी मॉडलों पर RXE संस्करण केवल लॉयल्टी बोनस मिलेगा।

    Renault Triber Discounts

    ट्राइबर एमपीवी के फेज के मॉडल पर रेनॉ 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट और 12,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा, 2023 में बने पुराने बीएस 6 मॉडल पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ उपलब्ध हैं।

    ट्राइबर के BS6 चरण 2 मॉडल पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलती है जिसमें 15,000 रुपये तक के नकद लाभ और 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज लाभ शामिल हैं। इन मॉडलों को कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी कैश बेनिफिट मिलता है।

    Renault Kiger discounts

    Kiger के नए BS6 चरण 2 मॉडल पर RXT और RXT(O) टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जबकि RXZ वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट मिलती है। कंपनी चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि लॉयल्टी बेनिफिट्स 10,000 रुपये तक के हैं।

    Renault Kwid

    रेनॉ क्वीड 57,000 रुपये तक के लाभ के साथ नए बीएस 6 चरण 2 वेरिएंट की पेशकश कर रहा है जिसमें 15,000 रुपये तक के नकद लाभ, 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज वेनिफिट, 12,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस शामिल हैं।