Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hatchback car : 10 लाख के अंदर खरीदें ये हैचबैक कारें, यहां पढ़ें लिस्ट

    भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसका डिजाइन एक नए फ्रंट और रियर प्रावरणी के साथ आता है।जो पहले की तुलना में काफी प्रीमियम है। ( जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 20 Jan 2023 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    Hatchback car under 10 lakh see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी के बाद हैचबैक चार पहिया वाहनों की सबसे डिमांड सबसे अधिक है। इसको सबसे अधिक पसंद किए जाने के पीछे का कारण कीमत और दैनिक उपयोग है। अगर आप अपने लिए एक नई हैचबैक कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारत में मौजूद हैचबैक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए एक- एक करके इन कारों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto K10

    भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसका डिजाइन एक नए फ्रंट और रियर प्रावरणी के साथ आता है। जो पहले की तुलना में काफी प्रीमियम है। ऑल्टो K10 चार ट्रिम - Std, LXi, VXi और VXi+ में उपलब्ध है। VXi वेरिएंट के साथ इसका सीएनजी वेरिएंट आता है। कीमत 4.42 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) से शुरू होती हैं और सीएनजी मॉडल के साथ 6.56 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती हैं। इसमें तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये   1.0-लीटर इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी के साथ जोड़ा गया है।

    Renault Kwid

    मारुति सुजुकी ऑल्टो की हेड-ऑन प्रतियोगी रेनोट क्विड है। यह छोटी हैचबैक तीन वेरिएंट - आरएक्सएल, आरएक्सटी और क्लाइंबर में आती है। ये अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ Renault Kwid 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) से शुरू होती हैं और 6.93 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती हैं। रेनॉल्ट क्विड इंजन - 0.8-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है ।

    Tata Tiago

    सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में टाटा की पेशकश की है। Tiago के साथ छह ट्रिम लेवल उपलब्ध हैं - XE, XT, XT(O), XT, XZ, XZ+, और NRG। CNG संस्करण केवल चार ट्रिम्स XE, XM, XT और XZ+ ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.12 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) से शुरू होती हैं और डुअल-टोन पेंट में सीएनजी ट्रिम के साथ 8.91 लाख रुपये है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

    Hyundai i20

    नई जनरेशन की हुंडई i20  दिखने में काफी दमदार है । ये स्टाइल और फीचर्स के मामले में सानदार हैचबैक कार है। हालाँकि, ये सभी अपडेट प्रीमियम प्राइस टैग के साथ भी आती है। आई20 के चार ट्रिम लेवल है: मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा है। इसकी कीमत 8.08 लाख रुपये और 13.36 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) तक जाती हैं।इसके अलावा, i20 चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें-

    Lamborghini Huracan Sterrato को अब तक का पहला रन-फ्लैट, ऑल-टेरेन सुपर कार टायर मिला

    Car Tyre : इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं कार के टायर की उम्र, पढ़ें डिटेल्स