Harley-Davidson X 500 के बारे में जाने खास बातें , जो इसे बनाती हैं दमदार
Harley-Davidson X 500 Harley-Davidson X 500 उसी 500cc लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो लियोनसिनो 500 में भी है। हार्ले-डेविडसन एक्स 500 का स्टाइल काफी दमदार है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Harley-Davidson ने चीनी बाजार में अपनी नई X 500 रोडस्टर बाइक की शुरुआत की है। यह बेनेली लियोनसिनो 500 के समान ही है, एक से तरह से कहे तो ये इसी पर बेस्ड है। इसका स्टाइल HD की बड़ी बाइक, XR1200X से मिलता - जुलता है। X 500 को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत CNY 44,000 है, जो मोटे तौर पर 5.24 लाख रुपये है।
Harley-Davidson X 500 इंजन
Harley-Davidson X 500 उसी 500cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो लियोनसिनो 500 में भी है। यह 47bhp और 46Nm का टार्क जनरेट करती है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Harley-Davidson X 500 ब्रेक
H-DX 500 में सस्पेंशन लियोनसिनो और X 500 के साथ भी दिया गया है। इनमें रिबाउंड एडज स्टेबिलिटी के साथ 50mm USD फोर्क्स अपफ्रंट और एक ऑफसेट मोनोशॉक भी मिलता हैं जो प्री-लोड और रिबाउंड एडज स्टेबिलिटी दोनों के साथ आता है । X 500 के साथ ब्रेक्स की डिटेल अभी नहीं आई हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनसिनो 500 से ट्विन-डिस्क सिंगल-डिस्क फ्रंट रियर को हाल में फिट किया गया है।
Harley-Davidson X 500 डिजाइन
लियोनसिनो 500 पर बेस्ड होने के बावजूद, हार्ले-डेविडसन एक्स 500 का स्टाइल काफी दमदार है जो इसे एक हार्ले जैसा दिखता है। सर्कुलर हेडलाइट से लेकर क्रैंककेस तक, बाइक का डिजाइन काफी दमदार है जो रेट्रो भी दिखता है। सर्कुलर हेडलाइट्स को नीचे की तरफ एक एलईडी डीआरएल सराउंड मिलता है । इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ रियर टेललाइट एक और क्लासिक हार्ले स्टाइल है।
Harley-Davidson X 500 फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में एक मोनोपॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और डुअल-चैनल ABS ऑफर पर एकमात्र इलेक्ट्रॉनिक मिलता है। अभी भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसके बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।