Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harley-Davidson Nightster: हार्ले-डेविडसन की नई नाइटस्टर बाइक जल्द देगी दस्तक, जाने संभावित कीमत और फीचर्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 04:04 PM (IST)

    Harley Davidson Nightster बाइक को स्पोर्टस्टर बाइक के तहत भारत में लाया जा रहा है। इसे 3 राइड मोड- रोड स्पोर्ट और रेन से साथ 975cc वाले 60-डिग्री V-ट् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Harley-Davidson Nightster बाइक जल्द देगी भारत में दस्तक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Harley-Davidson Nightster: वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी क्रूजर बाइक Nightster को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है। बता दें कि लॉन्च होने के बाद यह स्पोर्टस्टर बाइक के लाइन-अप में शामिल हो जाएगी। फिलहाल इस बाइक के डिजाइन फीचर्स सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी स्टाइल स्पोर्टस्टर और नाइट रॉड से ली गई है जिसे कुछ समय पहले पोर्टफोलियो से हटा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harley-Davidson Nightster: लुक

    पहले मिली जानकारी के मुताबिक, लुक के मामले में नाइटस्टर बाइक राउंड एयर इनटेक कवर, कटे हुए फेंडर, ट्विन रियर शॉक और शानदार टियर ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक के साथ आएगी। वहीं, बाहरी फीचर्स के लिए बाइक को फुल- LED लाइटिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल पर एक असिस्ट और स्लिप मैकेनिकल वेट क्लच दिया जाएगा।

    Harley-Davidson Nightster: फीचर्स

    हार्ले-डेविडसन की बाकी बाइक्स की तरह ही इस बाइक में भी राइडिंग के दौरान चालक की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें आपको 3 राइड मोड- रोड, स्पोर्ट और रेन से साथ बेहतर ग्रिप के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को जोड़ा जाएगा। साथ ही बाइक ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है जो तेजी से गियर बदलने के दौरान रियर व्हील स्लिप को रोकने के लिए टॉर्क डिलीवरी को सीमित करती है।

    Harley-Davidson Nightster: इंजन पावर

    नाइटस्टर के पावरट्रेन में ब्रांड की नए जमाने की लिक्विड-कूल्ड मोटर है। यह 975cc वाले 60-डिग्री, V-ट्विन इंजन के साथ आती है जो 7,500rpm पर 90bhp की पावर और 5,750rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा और ब्रेकिंग सिस्टम के लिए यह बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स के साथ आती है। साथ ही यह बाइक स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनाईं गई है।

    Harley-Davidson Nightster: इंजन पावर

    Harley-Davidson ने अपनी नई नाइटस्टर बाइक की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 14 लाख से 14.5 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला BMW R 18, Ducati Diavel 1260 और Triumph Bonneville Speedmaster जैसी बाइक्स से होगा।