Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Rate Cut: Skoda की कारें हुईं ₹3.28 लाख तक सस्ती, किस मॉडल को खरीदने में कितना होगा फायदा?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने जीएसटी रेट कट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी मॉडल लाइनअप की कीमतों में कटौती की है। 22 सितंबर 2025 से लागू नई कीमतों के साथ स्कोडा काइलाक के टॉप वेरिएंट पर 1.19 लाख रुपये तक की कमी हुई है जबकि कोडिएक के टॉप वेरिएंट पर 328267 रुपये की कटौती की गई है। कुशाक और स्लाविया के वेरिएंट्स भी अब और अधिक किफायती होंगे।

    Hero Image
    Kylaq, Kushaq, Slavia और Kodiaq की नई कीमतें देखें

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में हुए GST रेट कट का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का एलान किया है। कंपनी ने अपनी मॉडल लाइनअप में कीमतों में व्यापक कटौती की घोषणा की है। ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी और इनका उद्देश्य स्कोडा वाहनों को प्रतिस्पर्धी भारतीय बाजार में और अधिक सुलभ बनाना है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Kylaq, Kushaq, Slavia और Kodiaq के किस वेरिएंट की कीमत कितनी कम हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Skoda Kylaq

    स्कोडा काइलाक की कीमतें (एक्स-शोरूम)
    वेरिएंट पुरानी कीमत (लाख ₹ में) नई कीमत (लाख ₹ में) अंतर (लाख ₹ में)
    Prestige 1.0 TSI AT 13.99 12.80 1.19
    Prestige 1.0 TSI MT 12.94 11.84 1.10
    Signature+ 1.0 TSI AT 12.40 11.34 1.06
    Signature+ 1.0 TSI MT 11.30 10.34 0.96
    Signature 1.0 TSI AT 10.95 10.00 0.95
    Signature 1.0 TSI MT 9.85 9.00 0.85
    Classic 1.0 TSI MT 8.25 7.55 0.70

    स्कोडा काइलाक की लाइनअप में सबसे बड़ी कीमत कटौती हुई है। इसके टॉप-एंड प्रेस्टीज वेरिएंट पर 1.19 लाख रुपये और बेस वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की कमी की गई है। नई GST कीमत के बाद भारत में इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये तक हो गई है।

    2. Skoda Kodiaq

    स्कोडा कोडिएक की कीमतें (एक्स-शोरूम)
    वेरिएंट पुरानी कीमत (लाख ₹ में) नई कीमत (लाख ₹ में) अंतर (लाख ₹ में)
    Selection L&K 2.0 TSI AT 49.24 45.96 3.28
    Sportline 2.0 TSI AT 46.89 43.76 3.13

    स्कोडा कोडिएक के टॉप-ऑफ-द-लाइन L&K वेरिएंट पर ₹3,28,267 की भारी कीमत कटौती हुई है। इसके इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45.96 लाख रुपये हो गई है।

    3. Skoda Kushaq

    स्कोडा कुशाक की कीमतें (एक्स-शोरूम)
    वेरिएंट पुरानी कीमत (लाख ₹ में) नई कीमत (लाख ₹ में) अंतर (लाख ₹ में)
    Monte Carlo 1.5 TSI DSG 19.09 18.43 0.66
    Monte Carlo 1.0 TSI AT 17.49 16.89 0.60
    Monte Carlo 1.0 TSI MT 16.39 15.82 0.57
    Prestige 1.5 TSI DSG 19.09 18.43 0.66
    Prestige 1.0 TSI AT 17.49 16.89 0.60
    Prestige 1.0 TSI MT 16.39 15.82 0.57
    Sportline 1.5 TSI DSG 17.74 17.13 0.61
    Sportline 1.0 TSI AT 16.14 15.58 0.56
    Sportline 1.0 TSI MT 15.04 14.52 0.52
    Signature 1.0 TSI AT 15.99 15.44 0.55
    Signature 1.0 TSI MT 14.89 14.38 0.51
    Onyx 1.0 TSI AT 13.59 13.12 0.47
    Classic 1.0 TSI MT 10.99 10.61 0.38

    स्कोडा कुशाक के 1.5 TSI वेरिएंट पर 65,828 रुपये की कीमत में कमी की गई है, जबकि बेस वेरिएंट 37,897 रुपये की कमी की गई है, जिससेय और अधिक किफायती हो गई है।

    4. Skoda Slavia

    स्कोडा स्लाविया की कीमतें (एक्स-शोरूम)
    वेरिएंट पुरानी कीमत (लाख ₹ में) नई कीमत (लाख ₹ में) अंतर (लाख ₹ में)
    Monte Carlo 1.5 TSI DSG 18.33 17.70 0.63
    Monte Carlo 1.0 TSI AT 16.73 16.15 0.58
    Monte Carlo 1.0 TSI MT 15.63 15.00 0.63
    Prestige 1.5 TSI DSG 18.33 17.70 0.63
    Prestige 1.0 TSI AT 16.73 16.15 0.58
    Prestige 1.0 TSI MT 15.63 15.00 0.63
    Sportline 1.5 TSI DSG 16.50 15.93 0.57
    Sportline 1.0 TSI AT 14.90 14.39 0.51
    Sportline 1.0 TSI MT 13.80 13.32 0.48
    Signature 1.0 TSI AT 14.69 14.18 0.51
    Signature 1.0 TSI MT 13.59 13.12 0.47
    Classic 1.0 TSI MT 10.49 10.00 0.49

    स्कोडा स्लाविया के टॉप वेरिएंट की कीमत में 63,207 रुपये तक की कमी की गई है, जबकि इसके बेस मॉडल पर 49,100 रुपये की कटौती की गई है।

    डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें कि सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। सटीक आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें क्योंकि यह राज्य-दर-राज्य भिन्न हो सकता है।