Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield की 350cc Bikes हुई सस्ती, देखें Hunter, Bullet, Classic, Meteor की वेरिएंट वाइज नई कीमतें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    Royal Enfield 350cc Bikes New Prices भारत में GST दरें कम होने के बाद Royal Enfield ने अपनी 350cc मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। Hunter 350 की कीमत 12 हजार रुपये तक कम हुई है जबकि Bullet 350 की कीमत में 15 हजार रुपये तक की कटौती हुई है। Classic 350 की कीमत 16 हजार रुपये तक कम हुई है।

    Hero Image
    GST घटने के बाद Royal Enfield 350cc Bikes हुईं सस्ती।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Royal Enfield एक पॉपुलर मोटरसाइकिल कंपनी है। हाल ही में भारत सरकार ने नई GST दरों की घोषणा की है, जिसके तहत मोटरसाइकिलों में GST दर 28% से घटकर 18% कर दिया गया है। नई GST दरों की घोषणा के बाद कंपनी ने अपनी 350cc की आने वाली मोटरसाइकिलों की कीमत में भारी कटौती का एलान किया है। 350cc की रेंज में कंपनी की तरफ से Hunter, Bullet, Classic और Meteor को ऑफर किया जाता है। आइए विस्तार में वेरिएंट वाइज इन मोटरसाइकिलों की नई कीमत के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hunter 350 की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत ((रुपये में)) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर ((रुपये में)) % कटौती
    1 Factory 1,49,900 1,37,640 12,260 8.91
    2 Dapper & Rio 1,76,750 1,62,292 14,458 8.91
    3 Rebel/London/Tokyo 1,81,750 1,66,883 14,867 8.91

    एंट्री-लेवल Royal Enfield Hunter 350 की कीमत में 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। इसकी कीमत अब फैक्ट्री वेरिएंट के लिए 1.37 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Bullet 350 की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत ((रुपये में)) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर ((रुपये में)) % कटौती
    1 Battalion 1,76,625 1,62,161 14,464 8.92
    2 Military 1,77,316 1,62,795 14,521 8.92
    3 Standard 2,01,707 1,85,187 16,520 8.92
    4 Black Gold 2,20,466 2,02,409 18,057 8.92

    Royal Enfield Bullet 350 की कीमत में 15 हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। इसके टॉप-एंड ब्लैक गोल्ड ट्रिम की कीमत अब 2.02 लाख रुपये हो गई है।

    Classic 350 की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत ((रुपये में)) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर ((रुपये में)) % कटौती
    1 Redditch SC 1,97,253 1,81,118 16,135 8.91
    2 Halcyon SC 2,00,157 1,83,784 16,373 8.91
    3 Madras Red & Jodhpur Blue 2,03,813 1,87,141 16,672 8.91
    4 Medallion Bronze 2,08,415 1,91,366 17,049 8.91
    5 Commando Sand 2,20,669 2,02,617 18,052 8.91
    6 Gun Grey & Stealth Black 2,29,866 2,11,062 18,804 8.91
    7 Emerald Green 2,34,972 2,15,750 19,222 8.91

    Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में 16 हजार रुपये से लेकर 19 हजार रुपये की कटौती की गई है। इसके स रेडडिच SC वेरिएंट की कीमत अब 1.81 लाख रुपये और टॉप-स्पेक एमराल्ड ग्रीन की कीमत 2.15 लाख रुपये है।

    Meteor 350 की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत ((रुपये में)) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर ((रुपये में)) % कटौती
    1 Fireball 2,08,270 1,91,233 17,037 8.91
    2 Stellar 2,18,385 2,00,520 17,865 8.91
    3 Aurora 2,22,430 2,04,234 18,196 8.91
    4 Supernova 2,32,545 2,13,521 19,024 8.91

    Royal Enfield Meteor 350 के सभी वेरिएंट की कीमत में 17 हजार रुपये से लेकर 19 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। इसके फायरबॉल कीमतें 1.91 रुपये और टॉप वेरिएट की कीमत 2.13 लाख रुपये तक हो गई है।

    Goan 350 की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत ((रुपये में)) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर ((रुपये में)) % कटौती
    1 Purple Haze 2,37,351 2,17,934 19,417 8.91
    2 Shack black 2,37,351 2,17,934 19,417 8.91
    3 Rave Red 2,40,381 2,20,716 19,665 8.91
    4 Trip Teal 2,40,381 2,20,716 19,665 8.91

    हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Goan 350 की कीमतों में भी कटौती की गई है। इसके सभी वेरिएंट की कीमत में 19,500 रुपये तक की कटौती की गई है।