Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Rate Cut: Kia Sonet हुई ₹1.65 लाख तक सस्ती, किस वेरिएंट को खरीदने में कितना होगा फायदा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:48 PM (IST)

    फेस्टिव सीजन से पहले GST दरों में बदलाव के कारण Kia Sonet की कीमतों में भारी कटौती हुई है। डीजल वेरिएंट में 1.64 लाख रुपये तक की कमी आई है जबकि टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में 1.34 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। सबसे किफायती 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में 94626 रुपये तक की कमी आई है। GST दरों में बदलाव से ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

    Hero Image
    GST दरों में बदलाव Kia Sonet की कीमतों में भारी कटौती

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने फेस्टिव सीजन के आने से ठीक पहले नई GST दरों की घोषणा की है। इसके बाद से सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की गाड़ियों की कीमत में भारी कटौती देखने के लिए मिली है। किआ ने भी अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV, Kia Sonet की कीमतों में भारी कमी की है। इसकी वजह से इसकी सभी तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल की कीमत में कमी की हुई है। Sonet की कीमतों में 69,700 रुपये से लेकर 1.64 लाख रुपये तक की कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sonet Diesel 1.5 की नई कीमत

    क्रमांक Kia Sonet Diesel 1.5 पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर (रुपये में) प्रतिशत कटौती
    1 HTE(O) 6MT 9,99,900 8,98,409 1,01,491 11.30
    2 HTK(O) 6MT 11,09,900 9,93,929 1,15,971 11.67
    3 HTK+ 6MT 11,49,900 10,29,748 1,20,152 11.67
    4 HTK+(O) 6MT 12,03,900 10,78,103 1,25,797 11.67
    5 HTX 6MT 12,55,900 11,24,668 1,31,232 11.67
    6 HTX 6AT 13,42,900 12,02,574 1,40,326 11.67
    7 GTX+ 6AT 15,63,900 14,00,474 1,63,426 11.67
    8 GTX+ DT 6AT 15,73,900 14,09,429 1,64,471 11.67

    GST दरों में बदलाव से डीजल से चलने वाली Sonet को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसके वेरिएंट में 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.64 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट GTX+ DT 6AT की कीमत में सबसे बड़ी कमी की गई है।

    Kia Sonet Turbo Petrol 1.0 की नई कीमत

    क्रमांक Kia Sonet Petrol 1.0 पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (रुपये में) अंतर (रुपये में) प्रतिशत कटौती
    1 HTK 6iMT 9,65,900 8,79,178 86,722 9.86
    2 HTK(O) 6iMT 9,99,900 9,10,124 89,776 9.86
    3 HTK+ 6iMT 10,39,900 9,46,531 93,369 9.86
    4 HTK+(O) 6iMT 11,03,900 10,04,783 99,117 9.86
    5 HTX 6iMT 11,86,900 10,80,328 1,06,572 9.86
    6 HTX DCT 12,73,900 11,59,514 1,14,386 9.86
    7 GTX+ DCT 14,83,900 13,50,652 1,33,248 9.87
    8 GTX+ DT DCT 14,93,900 13,59,753 1,34,147 9.87
    9 X Line DCT 14,99,900 13,65,214 1,34,686 9.87

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है। इसकी कीमतों में 86,700 रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

    Kia Sonet Petrol 1.2 की नई कीमत

    क्रमांक Kia Sonet Petrol 1.2 पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत ((रुपये में)) अंतर (रुपये में) प्रतिशत कटौती
    1 HTE 7,99,900 7,30,137 69,763 9.55
    2 HTE(O) 8,43,900 7,70,299 73,601 9.55
    3 HTK 9,23,900 8,40,950 82,950 9.86
    4 HTK(O) 9,59,900 8,73,717 86,183 9.86
    5 HTK+ 9,99,900 9,10,124 89,776 9.86
    6 HTK+(O) 10,53,900 9,59,274 94,626 9.86

    Sonet लाइनअप में सबसे किफायती एंट्री पॉइंट नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 69,763 रुपये से लेकर 94,626 रुपये तक की कटौती की गई है।