Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST के बाद स्कूटर्स और बाइक्स की नई प्राइस लिस्ट, देखिए

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 11:30 PM (IST)

    1 जुलाई से देशभर में जीएटी लागू हो गया है। इसके बाद तमाम स्कूटर्स और बाइक्स की कीमतें बदल गई हैं।

    GST के बाद स्कूटर्स और बाइक्स की नई प्राइस लिस्ट, देखिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में GST लागू हो चुका है। ऑटो सेक्टर पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। GST लागू होने से पहले बाइक-स्कूटर सस्ते होंगे इसका अनुमान लग चुका था। देश में 350cc से कम इंजन वाले टू-व्हीलर्स सस्ते हो गये हैं जबकि 350cc से ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर्स महंगे हो गये हैं। आइये जानते हैं कैसे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे सस्ते और महंगे हुए टू-व्हीलर्स
    देश में GST के लागू होने के बाद 350cc से कम इंजन वाली बाइक-स्कूटर पर GST से पहले जहां 30 फीसदी टैक्स लगता था वही GST के बाद 28 फीसदी टैक्स लग रहा है, और यहां फर्क 2 फीसदी का है। ऐसे में कंपनियां इसका सारा फायदा अपने ग्राहकों को दे रही हैं। जबकि 350cc से ऊपर के इंजन वाली बाइक्स पर GST से पहले जहां 30 फीसदी टैक्स लगता था। लेकिन GST के बाद यह टैक्स 28+3=31 फीसदी कर दिया है जिससे गाड़ियां महंगी हुईं।  

    होंडा का एक्टिवा अब अपनी मौजूदा कीमत से करीब 3400 रुपये तक सस्ता होगा। GST से पहले एक्टिवा की कीमत जहां 48.3 हजार रुपये थी वही अब इसकी कीमत 44.9 हजार रुपये तक हो जाएगी। इसके अलावा हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत GST से पहले 55.6 हजार रुपये थी। वही अब इसकी भी कीमत करीब 53 हजार रुपये तक हो जाएगी। इसके अलावा TVS ने भी अपनी गाड़ियों के दाम 3,500 रुपये तक कर दिए हैं।  

    अब चूंकि रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स 350cc इंजन से ज्यादा क्षमता वाली हैं तो मॉडल्स की कीमतों में इजाफा होगा। मसलन रॉयल एनफील्ड की 350cc इंजन वाली बाइक्स की कीमत पहले जहां 1.34 लाख रुपये थी, वही अब GST के बाद 1.35 लाख रुपये तक हो जायेंगी। इतना ही नहीं 500cc इंजन वाली रॉयल एनफील्ड की कीमत पहले जहां 1.71 लाख रुपये थी वही अब बढ़कर 1.75 लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्विन कीमत में करीब 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। उधर KTM ने GST लागू होने से पहले ही अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है। कम्पनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी 5 बाइक्स केटीएम 200 ड्यूक, 250 ड्यूक, 390 ड्यूक, केटीएम RC 200 और RC 390 की कीमतें बढ़ाई है।

    GST के बाद टू-व्हीलर्स की कीमतों पर एक नजर

    • KTM ड्यूक 390: कीमत में 628 रूपये की बढ़ोतरी
    • KTM ड्यूक 200: कीमत में 4063 रुपये की बढ़ोतरी
    • KTM ड्यूक 250: कीमत में 4427 रुपये की बढ़ोतरी
    • KTM RC 200: कीमत में 4787 रूपये की बढ़ोतरी
    • KTM RC 390: कीमत में 5797 रूपये की बढ़ोतरी


    होंडा एक्टिवा

    • GST से पहले: 48.3 हजार रुपये
    • GST के बाद: 44.9 हजार रुपये

    हीरो सुपर स्प्लेंडर

    • GST से पहले: 55.6 हजार रुपये
    • GST के बाद: 53 हजार रुपये

    रॉयल एनफील्ड 350

    • GST से पहले: 1.34 लाख रुपये
    • GST के बाद: 1.35 लाख रुपये

    रॉयल एनफील्ड 500

    • GST से पहले: 1.71 लाख रुपये
    • GST के बाद: 1.75 लाख रुपये

    ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन

    • GST से पहले: 7 लाख रुपये
    • GST के बाद: 7.15 लाख रुपये