Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Cut: Jaguar Land Rover की कीमत 30.4 लाख तक होंगी कम, Defender पर मिलेगा 18.6 लाख का फायदा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    नई GST दरों के बाद जगुआर लैंड रोवर ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम कर दी है। रेंज रोवर पर 4.6 लाख से 30.4 लाख तक डिफेंडर पर 7 लाख से 18.6 लाख तक और डिस्कवरी पर 4.5 लाख से 9.9 लाख तक की कमी की गई है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी को सरल बनाना एक स्वागत योग्य कदम है।

    Hero Image
    Jaguar Land Rover की गाड़ियों की कीमत 30.4 लाख रुपये तक कम होंगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई GST दरों की घोषणा के बाद से कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत कम कर रही है। अब इस लिस्ट में Jaguar Land Rover कंपनी ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है। कंपनी के इस फैसले का असर पूरे पोर्टफोलियो रेंज रोवर (Range Rover), डिफेंडर (Defender), और डिस्कवरी (Discovery) SUV पर पड़ेगा। इसके तहत ग्राहकों को 4.5 लाख रुपये से लेकर 30.4 लाख तक का फायदा मिलेगा। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जीएसटी दरों को सरल और तर्कसंगत बनाने के सुधारों के बाद आया है। JLR के लिए, यह कदम आगामी त्योहारी सीजन से ठीक पहले उठाया गया है, जब लग्जरी कार सेगमेंट में मांग बढ़ने की उम्मीद होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गाड़ियों की कीमत हुई कम

    ब्रांड GST लागू होने के बाद कीमत में लाभ (रुपये)
    Range Rover 4.6 लाख से 30.4 लाख तक
    Defender 7 लाख से 18.6 लाख तक
    Discovery 4.5 लाख से 9.9 लाख तक

    नई GST दरों की घोषणा के बाद से कंपनी की तरफ से अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती का एलान कर दिया गया है। इसकी वजह से Range Rover कीमत में 4.6 लाख रुपये से लेकर 30.4 लाख रुपये तक की कमी की घई है। इसके साथ ही Defender की कीमत में 7 लाख रुपये से लेकर 18.6 लाख रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को Discovery पर 4.5 लाख रुपये से लेकर 9.9 लाख रुपये तक की कमी की गई है। सही कीमत की जानकारी के लिए, ग्राहकों को अपने नजदीकी अधिकृत JLR शोरूम से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

    कंपनी ने क्या कहा?

    • JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री राजन अंबा ने कहा कि लग्जरी वाहनों पर जीएसटी को तर्कसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। यह कदम भारत के लग्जरी बाजार में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
    • JLR का यह फैसला ग्राहकों को प्राथमिकता देने के कंपनी के दृष्टिकोण को दर्शाता है और प्रीमियम एसयूवी बाजार में ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि संशोधित कीमतें JLR के वाहनों को प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज़्यादा आकर्षक बना सकती हैं।