Maruti Suzuki Jimny को कम दाम में खरीदने का शानदार मौका! दिए जा रहे हैं अच्छे ऑफर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Zeta वेरिएंट पर कंपनी 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस हिसाब से कुल डिस्काउंट 55000 हजार रुपये हो जाता है। इसके अलावा भी कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहां इन्हीं सब के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। जिम्नी के स्पेशल थंडर एडिशन पर 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट भी इस पर उपलब्ध हैं। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
बता दें, मारुति के ये ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक वैध थे और ऐसे में 31 दिसंबर निकल चुका है, तो ये डिस्काउंट स्टॉक खत्म होने तक जारी रहने वाले हैं।
किस गाड़ी पर मिल रहा डिस्काउंट
ध्यान देने वाली बात है कि जिम्नी के 2024 मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर नहीं किया गया है, अगर आप 2023 मॉडल लेते हैं तो इसका लाभ लिया जा सकता है। पुराने मॉडल के Zeta वेरिएंट पर कंपनी 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस हिसाब से कुल डिस्काउंट 55,000 हजार रुपये हो जाता है।
ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स बाइक शौकीनों के लिए Kawasaki का तोहफा, इन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स; जानें डिटेल
Top spec Alpha मॉडल पर कितनी छूट?
जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर भी डिस्काउंट देने की बात कही गई है। इस पर 1.05 लाख का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। इसमें एक लाख रुपये का कैश और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस (Corporate bonus) शामिल है। बता दें ये डिस्काउंट एमटी और एटी दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आने वाली गाड़ियों पर उपलब्ध है।
इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1462cc का इंजन प्रदान किया जाता है यह इंजन 103.39 बीएचपी की शक्ति और 134.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने का सामर्थ्य रखता है। गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। लगेज रखने के लिहाज से 211 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।