Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GoMechanic ने मानी गड़बड़ी की बात, नौकरी से निकाले जाएंगे 70 फीसद कर्मचारी

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 04:59 PM (IST)

    गोमैकेनिक की शुरुआत साल 2016 में कुशल कारवां नितिन राणा भसीन और ऋषभ कारवां ने मिलकर की थी। यह ऑटोमोबाइल रिपेयर स्टार्टअप कंपनी है जहां यह कंपनी गाड़ी के ऑनर के साथ जुड़कर रिपेयर सर्विस प्रोवाइड करता है। (प्रतिकात्मक तस्वीर।

    Hero Image
    GoMechanic ने राजस्व बढ़ाकर अपनी फाइनेंसियल बिल को तैयार किया।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। घर जाकर गाड़ी सर्विस करने वाली कंपनी गोमैकेनिक इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। गोमैकेनिक के सह-संस्थापक अमित भसीन ने बुधवार को वित्तीय रिपोर्टिंग में त्रुटियों को स्वीकार किया। अब कंपनी अपने 70 फीसद कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इस समय गोमकैनिक में लगभग 1000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग जुटाने के लगभग दो साल बाद, यह सामने आया कि GoMechanic ने राजस्व बढ़ाकर अपनी फाइनेंसियल बिल को तैयार किया। फाइनेंसियल बिल की हेरफेर का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया गया है। छंटनी के अलावा, स्टार्टअप ने कथित तौर पर शेष कर्मचारियों को अगले तीन महीनों के लिए बिना वेतन के काम करने के लिए कहा है।

    गोमैकेनिक की शुरुआत साल 2016 में कुशल कारवां, नितिन राणा, भसीन और ऋषभ कारवां ने मिलकर की थी। यह ऑटोमोबाइल रिपेयर स्टार्टअप कंपनी है ऑनर के साथ जुड़कर रिपेयर सर्विस प्रोवाइड करता है।

    गोमकैनिक के संस्थापक ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखा जहां उन्होंने अपनी सारी बातें एक्सप्लेन की। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से लोगों को यह समझाना चाहा कि यह उनके लिए कितना बुरा दौर है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। इसका अलावा, उन्होंने यकीन दिलवाया कि गोमैकेनिक एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है जो परिस्थितियों में सबसे व्यवहार्य होगी।

    यह भी पढ़ें

    इंतजार हुआ खत्म, छोटी कारों के शौकीन लोगों के लिए आने वाली है ये गाड़ियां

    ऑटो एक्सपो में TATA की इस ईवी को देखने पहुंची भीड़, जानिए क्या है खासियत