Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gogoro Electric Scooter: ताइवान की कंपनी गोगोरो ने बताया अपना प्लान, इस ब्रांड के साथ मिलकर ला रही नई तकनीक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:35 PM (IST)

    Gogoro Electric Scooters प्लान को भारत में पेश कर दिया गया है। इसमें नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी स्वैपिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gogoro Launches Battery Swapping Pilot Project in India For Electric Scooters

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Gogoro Electric Scooters Plan: ताइवान की कंपनी गोगोरो इंक (Gogoro Inc.) ने भारत में अपनी एंट्री के पूरे संकेत दे दिए हैं। कंपनी ने अपने पायलेट प्रोजेक्ट का खुलासा किया है, जिसमें यह Zypp Electric के साथ साझेदारी कर अपनी नई बैटरी स्वैपिंग तकनीक को भारत में लाने वाली है। इसके आलवा, बाद के दिनों में इसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gogoro का प्लान

    भारत के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता गोगोरो बैटरी स्वैपिंग इको सिस्टम तकनीक के लिए एक एडवांस प्लेटफॉर्म के साथ आ रही है। साथ ही, Zypp के साथ मिलकर यह लॉजिस्टिक फ्लीट में नए बदलाव लाएगी। गोगोरो और जिप ने दिसंबर 2022 में अपने बी2बी पायलट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत नेटवर्क गोस्टेशन, गोगोरो स्मार्ट बैटरी और गोगोरो स्मार्टस्कूटर लॉन्च जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। 

    गोगोरो ईवी बैटरी स्वैपिंग के लिए एक प्रमुख निर्माता में से है, जिसने अब तक 350 मिलियन से अधिक बैटरी स्वैप किए हैं। इसलिए गोगोरो की नई तक को भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को अपनाने के लक्ष्य को बढ़ावा देने के रूप में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

    भारत के लिए यह तकनीक होगा फायदेमंद- गोगोरो

    गोगोरो के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, होरेस ल्यूक ने कहा, "दुनिया भर के शहरी परिवहन में बदलाव आ रहे हैं, जिससे एनर्जी सिस्टम पहले की तुलना में स्मार्ट, स्वच्छ और पहले से ज्यादा सुरक्षित बन गए हैं। यह सुरक्षित इलेक्ट्रिक पावर भारत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। गोगोरो अब तक 350 मिलियन

    से अधिक बैटरी स्वैप कर चुका है और अब इलेक्ट्रिक दोपहिया परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए एडवांस बैटरी स्वैपिंग तकनीक को पेश करने जा रहा है।"

    इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाने की है योजना

    अपने प्लान के तहत ताइवान की कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले ही Viva नाम को ट्रेडमार्क करवाया है। अपकमिंग स्कूटर को 3 kW के हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लाए जाने की उम्मीद है, जो 85 किमी की रेंज दे सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    गाड़ी की टंकी में पड़ा तेल भी हो सकता है खराब, इतने दिन नहीं बदला तो लग सकती है हजारों की चपत

    सर्दियों में बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, मुश्किल में डाल सकती है जरा-सी चूक, जानें कैसे