गोवा में होगा इंटरनेशनल स्ट्रीट रेस का आयोजन, मुख्यमंत्री सावंत ने किया एलान
Goa Street Race 2025 गोवा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट रेस की मेजबानी करेगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की कि गोवा स्ट्रीट रेस 2025 1 और 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह रेस इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का चौथा राउंड होगी। रेसिंग ट्रैक हेडलैंड सादा बोगदा में 3.214 किमी लंबा ओशनफ्रंट सर्किट है। इस आयोजन से गोवा का टूरिज्म और ज्यादा बढ़ेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गोवा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट रेस की मेज़बानी करने जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि गोवा स्ट्रीट रेस 2025 का आयोजन 1 और 2 नवंबर को होगा। यह रेस इंडियन रेसिंग फेस्टिवल (IRF) के चौथे राउंड के रूप में होगी। रेसिंग ट्रैक का स्थान है हेडलैंड सादा, बोगदा, जहां 3.214 किमी लंबा ओशनफ्रंट सर्किट तैयार किया गया है।
FIA मानकों वाला आधुनिक ट्रैक
- RPPL चेयरमैन और एमडी अखिलेश रेड्डी ने बताया कि ट्रैक की लंबाई 3.214 किमी होगी, जिसमें लगभग 12 से 14 तेज़ मोड़ होंगे। यह ट्रैक FIA ग्रेड-3 सर्टिफिकेशन के साथ तैयार किया जाएगा और इसमें यूरोप से मंगाए गए सेफ्टी बैरियर्स, कंक्रीट ब्लॉक्स और डेब्रिस फेंसिंग लगाई जाएगी।
- फॉर्मूला 4 कारें यहां 180-190 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेंगी। ट्रैक में नाइट रेस और भविष्य में विस्तार की भी संभावना रखी गई है। दर्शक क्षमता 15,000 से 20,000 तक होगी, जिसमें अतिरिक्त स्टैंड्स भी लगाए जाएंगे।
127 करोड़ रुपये का निवेश
- कुल निवेश 127 करोड़ रुपये का है। इसमें 27 करोड़ रुपये लाइसेंस और अन्य खर्चों के लिए, 25 करोड़ रुपये गोवा सरकार की ओर से बुनियादी ढांचे पर और
- बाकी 70% खर्च RPPL ने वहन किया है। अखिलेश रेड्डी ने बताया कि ट्रैक बनाने में सिर्फ 3-3.5 महीने का समय लगेगा और रेस खत्म होने के 15-20 दिन बाद सड़क फिर से आम जनता के लिए खुल जाएगी।
गोवा की दीर्घकालिक योजना और टूरिज्म
- मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि यह इन्फ्रास्ट्रक्चर केवल रेसिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका इस्तेमाल मैराथन, साइक्लोथॉन और अन्य खेल आयोजनों के लिए भी किया जाएगा। इस कदम से गोवा की पहचान "सन, सैंड एंड सी" से आगे बढ़कर स्पोर्ट्स टूरिज्म तक जाएगी।
- रेड्डी ने जोड़ा कि इस आयोजन से मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और सेलिब्रिटी टीम ओनर्स जैसे सौरव गांगुली, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और सुदीप की मौजूदगी से दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।