Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में गिफ्ट करनी है कार तो ये हैं 7 बेहतरीन ऑप्शन

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Dec 2017 09:07 AM (IST)

    अगर आप भी एक नई कार गिफ्ट करना चाहते हैं और आपका बजट 5 से 8 लाख रुपये है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं, आइये जानते हैं।

    शादी में गिफ्ट करनी है कार तो ये हैं 7 बेहतरीन ऑप्शन

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इन दिनों देश में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में खरीदारी खूब जमकर होती है, लोग तरह-तरह से गिफ्ट देते हैं अगर आपके घर में भी शादी का माहौल है और आप भी एक नई कार गिफ्ट करना चाहते हैं और आपका बजट 3 से 6 लाख रुपये है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं, आइये जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
    इंजन: 998cc
    कीमत: 3.25 लाख रुपये से शुरू

    ऑल्टो सीरिज की K10 भरोसेमंद कार है, इसमें 1000cc का इंजन लगा है जो वाकई दमदार है, 4 लोग आराम से इसमें बैठ सकते हैं लेकिन 5 लोगों के लिए इसमें स्पेस की कमी महसूस की जा सकती है। आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में यह मारुति निराश नहीं करती। इंजन की बात करें तो इसमें 998cc का इंजन लगा है जो 68PS की पॉवर और 3.25 90Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 5 स्पीड गारा दिए गये हैं ऑल्टो K10 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत लाख रुपये से 3.82 लाख रूपये के बीच है।

    डैटसन रेडी-गो
    इंजन: 1.0 लीटर पेट्रोल
    कीमत: 3.57 लाख रूपए से शुरू 

    अगर आपको ऑल्टो K10 समझ नहीं आई तो इसी सेगमेंट की डैटसन रेडी-गो भी एक अच्छी कार है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। इसमें आपको फ्रेश लुक और बढ़िया स्पेस मिलेगा, 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं, हेडरूम और लेगरूम के लिए जगह ठीक है। इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बात माइलेज की करें यह कार एक लीटर ने 22.5km की माइलेज निकाल देती है।

    टाटा टियागो (पेट्रोल)
    इंजन: 1.2 लीटर पेट्रोल
    कीमत: 3.20 लाख रूपए से शुरू

    अगर बजट थोड़ा सा ऊपर किया जाए तो शादी में गिफ्ट करने के टाटा मोटर्स की टियागो एक सही पसंद साबित हो सकती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस के साथ-साथ क्वालिटी भी मिलती है, यह पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, लेकीन इसका पेट्रोल इंजन ज्यादा बेहतर है। कार का इसका कैबिन स्पेस के मामले में भी आपको पसंद आएगा। टियागो के पेट्रोल की कीमत 3.20 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) से शुरु होती है। इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। जो 23.84 kmpl की माइलेज निकला देता है।

    हुंडई की ग्रैंड आई-10
    इंजन: 1.2L पेट्रोल और डीजल
    कीमत: 5.68 लाख रुपये से शुरू

    हुंडई की ग्रैंड आई-10 अपनी बेहतर क्वालिटी, स्पेस और परफॉरमेंस के लिए जानी-जाती है। कीमत की बात करें तो ग्रैंड आई-10 के डीजल मॉडल की कीमत 5.68 लाख रुपये से लेकर 7.32 लाख रुपये बीच है। जबकि इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 4.58 लाख रुपये से लेकर 6.39 लाख रुपये बीच है।नई ग्रैंड आई-10 में नया 1.2 लीटर डीजल इंजन लगा है।

    मारुति सुजुकी वैगन-आर
    इंजन: 1.0L पेट्रोल इंजन
    कीमत: 4.14 लाख रुपये से शुरू

    एक बढ़िया स्पेस वाली कार है वैगन-आर और काफी लम्बे समय से यह कार भारतीय कार बाजार में हिट है, इसमें 1.L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार करीब 18 किलोमीटर की माइलेज निकल देती है। यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है। वैगन-आर की कीमत 4.14 लाख रुपये से शुरू होती है। फैमिली क्लास की यह पसंदीदा कार है।

    होंडा अमेज
    इंजन: 1.2L पेट्रोल/1.5L डीजल
    कीमत: 5.60 लाख रुपये से शुरू

    शादी में गिफ्ट करने के लिए काफी लोग होंडा की अमेज को पसंद करते हैं। सेडान सिटी के बाद होंडा की तरफ से अमेज एक अच्छी कार साबित हुई है इसमें आपको मिलता है बढ़िया स्पेस। दिल्ली में नई अमेज की एक्स शो रूम कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.53 लाख रुपये के बीच है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।

    मारुति सुजुकी डिजायर
    इंजन: 1.2L पेट्रोल/1.3L डीजल
    कीमत: 5.45 लाख रुपये से शुरू

    कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी की डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, इसमें आपको स्पेस के साथ आराम भी मिलेगा। दिल्ली में इस कार की एक्स शो रूम कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.41 लाख रुपये तक जाती है। इसका नया लुक्स और फ्रेश इंटीरियर देखने लायक है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।
     

    comedy show banner
    comedy show banner